IPL 2022, DC vs PBKS: मयंक अग्रवाल ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, प्लेऑफ की रेस पर खुलकर बोले

By Twinkle Chaturvedi On May 17th, 2022
IPL 2022, DC vs PBKS: मयंक अग्रवाल ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, प्लेऑफ की रेस पर खुलकर बोले

आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के बीच 16 मई 2022 को डीवाई स्टेडियम (DY PATIL STADIUM) में 7ः30 बजे से खेला गया। मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मिचेल मार्श के 63 रनों की मदद से दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिससे पंजाब किंग्स 20 ओवर में 142 रन ही बना पायी, दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रनों से यह मुकाबला जीत लिया।

हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की- पंजाब किंग्स कप्तान मयंक अग्रवाल

KKR vs PBKS: "We Didn't Bat Well Enough"- Mayank Agarwal Gutted After Heavy Loss Against Kolkata Knight Riders

दिल्ली कैपिटल्स से 17 रनों से हारने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने टीम की बल्लेबाजी क्रम को हार का कारण बताते हुए कहा कि-

” हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। 5 और 10 ओवरों के बीच, हमने बहुत सारे विकेट खो दिए और यहीं पर हमने खेल खो दिया। मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से हमारे पास मौजूद बल्लेबाजी के लिए पीछा करने योग्य था और विकेट उतना बुरा नहीं था जितना बुरा लग रहा था। आशा है कि फाइनल मैच अभी भी एक मैच खेला जाना है और एक मैच जीता जाना है। हमारे लिए दो अंक महत्वपूर्ण हैं। हम वहां जाना चाहते हैं और सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”

दिल्ली कैपिटल्स के शानदार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के आगे पंजाब के शेरों की एक नहीं चली, विकटों का गिरना शुरू हुआ तो वह गिरता ही चला गया।

अभी तक हमने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है- मयंक अग्रवाल

IPL 2022, Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings: Action in images | Hindustan Times

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में आगे बात करते हुए मयंक अग्रवाल ने कहा कि हमने अभी तक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है-

“मुझे लगता है कि हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है और हम आखिरी गेम में ऐसा करने के लिए उत्सुक हैं। हमें बल्ले से चीजों के बारे में बात करने के तरीके के बारे में बात करने की जरूरत है। यह भूलने वाला एक खेल है।”

Tags: आईपीएल 2022, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मंयक अग्रवाल,