IPL 2022, DC vs GT: ऋषभ पंत ने शर्मनाक हार का ठीकरा इन खिलाड़ियो पर फोड़ा, अगले मैच में लेकर दिया बहुत बड़ा संकेत

By Aditya tiwari On April 3rd, 2022
ऋषभ पंत ने हार पर भड़कते हुए इन खिलाड़ियो पर फोड़ा हार का ठीकरा

पुणे के एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 10वां मुकाबला खेला गया. जहाँ गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीमें आमने-सामने थी. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद गुजरात ने 20 ओवर में 171 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) नहीं कर पाई और 14 रनों से मैच हार गई. ऋषभ पंत ने इन खिलाड़ियो पर हार का ठीकरा फोड़ दिया है.

ऋषभ पंत ने शर्मनाक हार का ठीकरा इन खिलाड़ियो पर फोड़ा

शुभमन गिल का सोशल मीडिया पर चला जादू, वहीं जमकर ट्रोल हुए विजय शंकर 

IPL 2022 DC vs GT SHUBMAN GILL VIJAY

जीता हुआ मैच दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम हार गई. जिसके बारें में बात करते हुए कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने पोस्ट मैच प्रेंजेटेशन सेरेमनी में कहा कि-

” मुझे लगता है कि विकेट के हिसाब से वह टोटल इतना बड़ा नहीं था. हम विशेष रूप से बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, हमने पावरप्ले में तीन और बीच में तीन विकेट गंवाए. मुझे लगता है कि इतने विकेट गंवाने के बाद हर मैच कठिन होने वाला है.

मौसम की स्थिति के आधार पर (हम पहले बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे), लेकिन हम अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं और हम देखेंगे कि हम पुणे कब वापस आएंगे. वह (पोंटिंग) पहले दिन से ही कमाल के हैं. जब आप हारते हैं तो आपका दिल टूट जाता है लेकिन अंत में अगर आप सुधार करते रहते हैं और आपके पास बेहतर माहौल होता है तो खिलाड़ी अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.”

लखनऊ सुपरजांयट के अगला मैच खिलाफ खेलेगी दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत ने हार का ठीकरा इन खिलाड़ियो पर फोड़ा, अगले मैच में लेकर दिया बड़ा संकेत

IPL 2022 DC vs GT RISHABH PANT

पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की टीम को अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) के खिलाफ खेलना है. जो मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. उस मैच में जीत दर्ज करके दिल्ली की टीम वापसी करने का प्रयास करेंगी. जिसकी तैयारी इस मैच के बाद से ही फ्रेंचाइजी शुरू कर देगी.

Tags: ऋषभ पंत, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रिकी पोंटिग,