IPL 2022, MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन में करेगी बड़ा बदलाव, दिग्गज होगा टीम से बाहर

By Shadab Ahmad On April 21st, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 33वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) व चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा। मैच में 9 बार की चैपियंस रही दोनों टीमें अपनी साख बचाती नजर आएंंगी। मुंबई इंडियंस (MI) की बात की जाए तो आईपीएल के प्ले ऑफ में बने रहने के लिए टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। चेन्नई सुपर किंग्स भी(CSK) सीजन में आगे बढ़ने के जीत की दरकार है। ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने के आसार हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी पर देना होगा जोर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अब तक सीजन में  6 मैचों में सिर्फ एक मैच जीत सकी है। वैसे टीम आईपीएल (IPL)की चैपियंस टीमों में हुआ करती थी। अब तक टीम ने 4 बार खिताब को जीता है लेकिन इस बार टीम का परफॉरमेंस बहुत ही खराब है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक कहीं टीम फिट नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि टीम के पास पिछले वर्ष के अधिकांश खिलाड़ी हैं लेकिन सभी आउट आफ फार्म चल रहे हैं।

पिछले मैच में रितुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWARD) की बल्लेबाजी चली थी लेकिन मोईन अली (MOEEN ALI) अभी भी फ्लॉप चल रहे हैं। साथ ही कप्तान जडेजा (RAVINDRA JADEJA), महेंद्र सिंह धाेनी (MAHENDRA SINGH DHONI) व अंबाती रायडू (AMBATI RAYDU) कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। साथ ही गेंदबाजी में कोई दम नहीं दिख रहा है। ड्वेन ब्रावो को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज सफल नहीं दिख रहा है। ऐसे में जीत के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पहली जीत के लिए संघर्ष करेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल (IPL) में 5 बार की विजेता है लेकिन टीम की जो हालत इस वर्ष है वो आईपीएल में कभी नहीं देखा गया। टीम अपने शरुआती 6 मैच गवां चुकी है। अब उसको प्ले ऑफ में बने रहने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मैच जीतना जरूरी होगा।

इस बार मुंबई इंडियंस (MI) की टीम पूरी प्रदर्शन में फिट नहीं है। टीम में जसप्रीत बुमराह (JASPREET BUMRAH) को  छोड़कर कोई भी गेंदबाज बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम है। जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो खुद कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का बल्ला नहीं चल रहा है। हलांकि सूर्यकुमार यादव (SURYADEV YADAV) और तिलक वर्मा (TILAK VERMA) लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन टीम को संकट से नहीं उभार पार रहे हैं।

यहां देखें दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (MI) – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, फेबियन ऐलन, अश्विन मुरुगन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) –  रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्षाना, मुकेश चौधरी

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, मुंबई इंडियस,