IPL 2022, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सम्मान की लड़ाई में क्या बारिश डालेगी ख़लल ? जानिए मौसम का हाल

By Akash Ranjan On May 15th, 2022
IPL 2022, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सम्मान की लड़ाई में क्या बारिश डालेगी ख़लल ? जानिए मौसम का हाल

आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला रविवार, 15 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 3 बजे होगा। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहले ही एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में शानदार शुरुआत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पिछले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को मिली थी शर्मनाक हार

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के हाथों गवां दिया। चेन्नई टीम की बल्लेबाजी ने सभी को निराश किया था। वो तो भला हो कप्तान एमएस धोनी का, जिन्होंने नाबाद 36 रन बनाकर टीम को 97 तक पहुंचाया। मालूम हो कि ये चेन्नई के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर था। यहाँ ग़ौर करने वाली बात है कि ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने किया था, जो सीजन की सबसे कमजोर टीम है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है।

इस मैच में अब चेन्नई सुपर किंग्स का सामना इस सीजन की सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस से होने वाला है। यह मैच चेन्नई टीम के लिए आत्मसम्मान की लड़ाई होगी, बेशक टीम बाहर हो चुकी है लेकिन चेन्नई के फैंस विदाई इससे अच्छी चाहेंगे। ये इतिहास में दूसरी बार हो रहा है जब सीएसके प्लेऑफ में शामिल नहीं हो सकी है, इससे पहले 2020 में भी टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई थी।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

Weather.com के अनुसार, 15 मई रविवार को मुंबई में बहुत ज़्यादा गर्मी रहने वाली है। इस मैच में मौसम भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। वैसे तो इस मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन मैच के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को होने वाले इस मैच के दौरान उच्च तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसके अलावा बारिश के होने की 10 पर्सेन्ट संभावनाएं है।

मुकाबले के दौरान 19 km/h की रफ्तार हवा भी चलेगी। जबकि ह्यूमिडिटी 70 प्रतिशत रहने की संभावना है। यानी CSK vs GT के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले में बारिश भी दखल दे सकती है और मैच का मज़ा खराब कर सकती है। दिन का मैच होने की वजह से, ड्यू फैक्टर भी मैच को इतना ज़्यादा प्रभावित नहीं करेगा।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंंग्स,