IPL 2022, CSK vs GT: गुजरात टाइटंस लगातार जीत के बाद भी टीम में करेगी बड़ा बदलाव, हार्दिक पांडया लेंगे बड़ा फैसला

By Twinkle Chaturvedi On May 15th, 2022
IPL 2022, CSK vs GT: गुजरात टाइटंस लगातार जीत के बाद भी टीम में करेगी बड़ा बदलाव, हार्दिक पांडया लेंगे बड़ा फैसला

आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) बीच 15 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM)  में दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPER GIANTS)  से 62 रनों से जीत कर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) से 5 विकटों से हार कर आ रही है।

लखनऊ के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी हुई है गुजरात टाइटंस

GT Predicted XI vs LSG, Indian Premier League: Gujarat Titans unlikely to make changes despite losses - Newzflash

गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रनों से शिकस्त दी थी और आईपीएल 2022 के सीजन में प्लेऑफ में सबसे पहले क्वालिफाई करने वाली टीम बन गई। लखनऊ की उस मुकाबले में अच्छी शुरूआत हुई थी पहली पारी में गुजरात को रन बनाने में थोड़ी दिक्कत हुई थी क्योंकि एलएसजी के द्वारा शानदार बॉलिंग हो रही थी। लेकिन शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) के नाबाद 63 रन ने गुजरात को 144 रनों तक पहुंचाया दिया।

गुजरात का दूसरी पारी में लक्ष्य साफ था कि कैसे भी हो लखनऊ को 145 के स्कोर तक नहीं पहुंचने देना है गेंदबाजों के शानदार बॉलिंग अटैक के सामने लखनऊ को अपने घुटने टेकने पड़े और वो 82 के स्कोर पर ऑल आऊट हो गयी। युवा गेंदबाज़ यश दयाल ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए 2 विकेट अपने नाम किए, राशिद खान के 4 विकेट और के सांई किशोरे के 2 विकेटों ने गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बना दिया।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2022, Match 10 - GT vs DC: Who Said What

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को टीम में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। गुजरात अपने पिछले मुकाबले के प्लेइंग इलेवन के साथ ही नजर आ सकती है।

रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, सांई किशोरे, अलजारी जोसैफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

 

 

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स, शुभमन गिल, हार्दिक पांडया,