IPL 2022, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स इज्जत बचाने गुजरात के खिलाफ इस प्लेइंग 11 के साथ आएगी नज़र, दिग्गज होगा टीम से बाहर

By Twinkle Chaturvedi On May 15th, 2022
ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) बीच 15 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM)  में दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPER GIANTS)  से 62 रनों से जीत कर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) से 5 विकटों से हार कर आ रही है।

अपने सम्मान के लिए खेलती दिखाई देगी चेन्नई सुपर किंग्स

TATA IPL Chennai Super Kings Team Profile 2022: Check here the team information about CSK with their players, profile, prices, stats, records.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकटों से हारा था। आईपीएल का यह सीजन सीएसके के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। अपने शुरूआती मुकाबले हारने के बाद भी सीजन के दूसरे हॉफ में वापसी करने में नाकामयाब रही है। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की बल्लेबाजी ने बहुत निराश किया है कोई भी बल्लेबाज़ मुंबई के शानदार बॉलिंग अटैक के सामने क्रिज पर टिका ना रह सका। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के लिए कुछ रन जोड़ने चाहे पर सामने से गिरती विकटों से वे ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। चेन्नई सुपर किंग्स 92 के स्कोर पर ऑल आऊट हो गयी।

मुंबई से हार के बाद धोनी ने कहा था कि 130 से नीचे का स्कोर बचाना मुश्किल होता है और टीम यह करने में नाकामयाब रही। मुंबई के खिलाफ युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी ने 3 विकटें चटकाकर अपनी टीम को गेम में रखने की कोशिश जरूर की पर बोर्ड पर उतने रन नहीं थे इसलिए चेन्नई को 5 विकटों से यह मुकाबला हारना पड़ा। 12 में 4 जीत के साथ चेन्नई पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गयी है अब अपने बचे मुकाबलों में अपने सम्मान के लिए खेलती नज़र आएगी।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन

GT vs CSK, IPL 2022: Pitch Report And Key Stats For MCA Stadium

ऋतुराज़ गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महीश ठीकशना, मुकेश चौधरी।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी,