IPL 2022, CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले महामुकाबले में जाने कैसा रहेगा पिच का हाल

By Twinkle Chaturvedi On May 15th, 2022
विजय हजारे ट्रॉफी

आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) बीच 15 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM)  में दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPER GIANTS)  से 62 रनों से जीत कर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) से 5 विकटों से हार कर आ रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Wankhede Stadium Mumbai Timings (History, Entry Fee, Images, Built by & Information) - 2022 Mumbai Tourism

चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) बनाम गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर सीएसके ने इस सीजन 3  मुकाबले खेले है जिसमें से उन्हें तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा  है चेन्नई ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई के खिलाफ इसी मैदान में 5 विकटों से हारा था। गुजरात टाइटंस ने यहां 2 मुकाबले खेले है जिसमें उन्हें दोनों मुकाबलों में जीत मिली है। सीएसके और गुजरात टाइटंस इस सीजन आपस में एक बार टकराई है जिसमें गुजरात ने सीएसके को 3 विकटों से शिकस्त दी थी।

यह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, शॉर्ट बॉउंड्री, तेज़ आऊट फील्ड यहां बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है। इस पिच का एवरेज स्कोर 180 रन है लेकिन अगर शुरूआत अच्छी हो तो टीम 200 का आंकडा भी पार कर सकती है इस पिच में दूसरी पारी में रन चेस करना आसान हो जाता है। ड्यू इस मैदान मे एक अहम फैक्टर है इसलिए जो भी टीम टॉस जीते उन्हें पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी चुननी चाहिए।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: Match 29 (GT vs CSK) - 3 Player Battles To Watch Out For

चेन्नई सुपर किंग्स-   ऋतुराज़ गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महीश ठीकशना, मुकेश चौधरी।

गुजरात टाइटंस-    रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, सांई किशोरे, अलजारी जोसैफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी,