IPL 2022, CSK vs GT: हार्दिक पंड्या ने लगातार जीत के बाद अपनी कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, इन्हें दिया सफलता का श्रेय

By Twinkle Chaturvedi On May 15th, 2022
IPL 2022, CSK vs GT: हार्दिक पंड्या ने लगातार जीत के बाद अपनी कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, इन्हें दिया सफलता का श्रेय

आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला हार्दिक पंड्या की (HARDIK PANDYA) कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS)  के बीच 15 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM) में 3ः30 बजे से खेला गया। धोनी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की घातक गेंदबाजी के आगे चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 7 विकटों से यह मुकाबला अपने नाम किया। रिध्दिमान साहा को उनके 67 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैंने अपनी जिम्मेदारी का आनंद लिया है- हार्दिक पंड्या

Why Hardik Pandya didn't bowl against Sunrisers Hyderabad? Gujarat Titans skipper explains

चेन्नई सुपर किंग्स से 7 विकटों से जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में अपनी कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा-

” जल्दी मैच खत्म करने के लिए आपको अतिरिक्त अंक नहीं मिलते, इसलिए जीतना जरूरी है। (अपनी कप्तानी पर ) मैंने ठीक कप्तानी की है क्योंकि पिछली फ्रेंचाइजी में खेलने के बाद खिलाड़ियों को काफी जिम्मेदारी दी गई थी। मैंने जिम्मेदारी का आनंद लिया है और इससे मुझे मदद मिली है। अतीत में जो किया है उससे यह करने में बहुत मदद मिली है।”

खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में हार्दिक पंड्या ने कहा

Gujarat Titans (GT) Squad IPL 2022, Matches, Player List, Schedule

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में आगे बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में बात करते हुए कहा कि-

“आशु पा (आशीष नेहरा) और मेरी मानसिकता एक जैसी है। हम बिना ज्यादा कहे जुड़ जाते हैं। हम देखेंगे कि क्या किसी खिलाड़ी को आराम की जरूरत है अन्यथा हमें लय बनाए रखने की जरूरत है। कोर ग्रुप को बरकरार रखने की जरूरत है। अगर तेज गेंदबाजों को आराम की जरूरत है तो हम रोटेट करेंगे नहीं तो यह वही रहेगा।”

इस सीजन गुजरात टाइटंस सबसे ज्यादा नियमित तरीके से खेलने वाली टीम है। गुजरात ने अब तक सिर्फ 3 मैच हारे है और 13 मैचों में 20 पाइंट्स के साथ पाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर विराजमान है। उम्मीद यही रहेगी की आगे भी अपना चैंपियन खेल दिखाकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की ट्राफी अपने नाम करें।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंंग्स, हार्दिक पांडया,