IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स एक बार खिताब के लिए कर रही है दावा, जानिए टीम की क्या है मजबूती और कमजोरी

By Aditya tiwari On March 15th, 2022
हैरी ब्रूक

क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) को कहा जाता है. इस लीग में 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) बेहद ताकतवर टीम मानी जाती है. इस टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) करते हुए नजर आते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में इस टीम ने कई बड़े खिलाड़ियो के साथ प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियो को भी अपने साथ जोड़ा है.

जिसके कारण ही फैंस इस टीम को भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के खिताब के लिए प्रबल दावेदार बता रहे हैं. इस लेख में हमने चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) टीम की कमजोरी, मजबूती के साथ ही पूरा स्वकाड और शेड्यूल भी बताया है.

चेन्नई सुपर किंग्स की IPL 2022 के लिए पूरी टीम

CHENNAI SUPER KINGS

रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ ( 6 करोड़), दीपक चाहर (14 करोड़), अंबाती रायुडू (6.75 करोड़), ड्वेन ब्रावो (4.4 करोड़), रॉबिन उथप्पा (2 करोड़),केएम आसिफ ( 20 लाख), तुषार देशपांडे ( 20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महीष तीक्षणा (70 लाख), राजवर्धन हैंगरगेकर (1.5 करोड़), सिमरजीत सिंह ( 20 लाख), डेवेन कॉन्वे (1 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), ड्वेन प्रीटोरियस (50 लाख), एडम मिल्ने (1.9 करोड़), सुभ्रांश सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी ( 20 लाख), प्रशांत सोलंकी (1.2 करोड़), सी हरि निशांत (20लाख) ,एन जगदीशन (20 लाख) और के भगत वर्मा (20 लाख).

ऑलरांउडर खिलाड़ी हैं चेन्नई का सबसे मजबूत पक्ष

CHENNAI SUPER KINGS

अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीम को देखें तो कई बड़े ऑलरांउडर खिलाड़ी नजर आते हैं. जिसमें रविंद्र, मोईन अली, के भगत वर्मा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, शिवम दुबे (SHIVAM DUBE), राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस और प्रशांत सोलंकी नजर आ रहे हैं. ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद के साथ ही साथ फिल्डिंग में भी अपना योगदान देते हुए नजर आते हैं.

इस अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI), रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू (AMBATI RAYUDU) और एन जगदीशन भी नजर आ रहे हैं. जो बल्लेबाजी के साथ ही साथ विकेटकीपिंग में भी अहम नजर आते हैं. ये ऑलरांउडर खिलाड़ी टीम को आईपीएल 2022 (IPL 2022)में खिताब जीताने में अहम भूमिका नजर आती है. जिसके अलावा इस टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण भी नजर आता है.

डेथ गेंदबाजी में नजर आ रही है टीम की कमजोरी

CHENNAI SUPER KINGS

अब IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की कमजोरी पर नजर डाले तो डेथ गेंदबाजी अब कमजोर नजर आ रही है. ड्वेन ब्रावो (DWANE BRAVO) अब पहले की तरह प्रभावी नजर आ सकते हैं. तेज गेंदबाजी में टीम के पास केएम आसिफ (KM ASIF), सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे (TUSHAR DESHPANDE) नजर आते हैं. जो बहुत बड़े मैच विनर नजर आते हैं. इसके अलावा चोटिल खिलाड़ियो से भी टीम परेशान है.

जिसमें रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) और दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) जैसे मैच विनर का नाम नजर आता है. इन खिलाड़ियो के चोटिल होने से टीम की परेशानी बढ़ गई है. वहीं टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लगातार क्रिकेट नहीं खेलते हैं, जिससे उनके फॉर्म को बरकरार ऱखना मुश्किल नजर आता है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) को इन कमजोरियों से पार पाना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2022 में पूरा शेड्यूल

CHENNAI SUPER KINGS

26 मार्च – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम – शाम 7.30 बजे

31 मार्च – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – सीसीआई – 7.30 बजे

3 अप्रैल – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स – सीसीआई – शाम 7.30 बजे

9 अप्रैल – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – डीवाई पाटिल स्टेडियम – 3.30 बजे

12 अप्रैल – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – डीवाई पाटिल स्टेडियम – 7.30 बजे

17 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे – 7.30 बजे

21 अप्रैल – मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम, 7.30 बजे

25 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – वानखेड़े स्टेडियम – 7.30 बजे

1 मई – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे 7.30 बजे

4 मई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे, शाम 7.30 बजे

8 मई – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम – शाम 7.30 बजे

12 मई – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस – वानखेड़े स्टेडियम – 7.30 बजे

15 मई – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स – वानखेड़े स्टेडियम – 3.30 बजे

20 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – सीसीआई – शाम 7.30 बजे

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी,