IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर होने के बाद अगले सीजन में इन 3 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में लगा सकती है दांव 

By Shadab Ahmad On May 9th, 2022
सीएसके

आईपीएल 2022 (IPL 2022) चेन्नई सुपर किंग्स  (CSK)के अच्छा नहीं रहा। टीम अब तक अपने 10 में से 7 मैच हार कर प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है। अब टीम अपने अगले सीजन की तैयारी में जुटेगी। इस बार गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक टीम का प्रदर्शन लचर रहा। एडम मिल्ने  (AIEDAM) व दीपक चाहर के न होने से 3 जीत पास से होती हुई गुजर गई। अब टीम के अगले सीजन में इस से सबक लेते हुए टीम में युवा व अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करेगी। इस लेख में हम बताएंगे कि कौन से 3 खिलाड़ी अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हो सकते हैं।

1- मिचेल स्टार्क

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR)और एडम मिल्ने (ADAM MILNE) को बतौर गेंदबाज खरीदा था लेकिन इस बार दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टीम में नहीं खेल सके, जिसका खमियाजा टीम को प्लेऑफ से बाहर होकर भुगतना पड़ा। मौजूदा सीजन में ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (MITCHELL SRTARC)नहीं आए हैं लेकिन अगले सीजन में उन्होंने आईपीएल (IPL) खेलने का वादा किया है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उनकी टीम का हिस्सा बनकर टीम को मजबूत करें।

2- सैम करन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2022  (IPL 2022) में हार की एक बड़ी वजह यह रही है कि टीम के गेंदबाज आलराउंडर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। आईपीएल के इस सीजन में इंग्लैंड के गेंदबाज आलराउंडर सैम करन (SAM CURRAN) ने खेलने की संभावना थी लेकिन चोट के बाद सैम करन ने अपना नाम वापस ले लिया था।

वो लोवर इंजरी के चलते आईपीएल 2022 नहीं खेल सके थे। उम्मीद है कि अगले आईपीएल में सैम करन की वापसी होगी। सैम करन पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और उम्मीद है कि अगले सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई देंगें।

3- शेख रशीद

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)की टीम के अधिकांश खिलाड़ी उम्रदराज हो रहे हैं। इसमें रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा व महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। टीम के पास युवा खिलाड़ियों का आभाव है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार की हार से सबक लेते हुए टीम युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा दांव लगाएगी। इसमें अंडर 19 में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शेख रशीद (SHEIKH RASHEED) को टीम अपने सलामी बल्लेबाज के रूप में ले सकती है।

 

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, मिचेल स्टार्क, सैम करन,