IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स इन 3 खिलाड़ियो को रिलीज करके अब कर रही है पछतावा, टीम में होते तो ऐसी हालत नहीं होती

By Shadab Ahmad On May 14th, 2022
मनप्रीत गोनी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रदर्शन ने फैंस को निराश किया है। टीम अब प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक अपने खेले गए 12 मैचों में सिर्फ 4 मैच में जीत दर्ज कर पाई है। अभी टीम को 2 मैच और खेलने हैं। हालांकि इन मैचों की जीत हार से टीम को कोई बड़ी उपलब्धि मिलने वाली नहीं है। ऐसे में जब टीम की बुरी हालत है तो टीम पिछले सीजन रिलीज 3 खिलाड़ियों के रिलीज करने पर पछता रही है।

1- आर साईं किशोर

आर साई किशोर (R SAI KISHORE) ने अपने डेब्यू मैच में ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके तहलका मचा दिया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से प्लेऑफ तक पहुंचने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। यह खिलाड़ी पिछले वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा हुआ करता था लेकिन इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका चेन्नई सुपर किंग्स ने नहीं दिया था।

अब इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने अपने 12 मैच में इस खिलाड़ी को मौका दिया तो फिर शानदार प्रदर्शन कर आर साईं किशोर ने सबका मन मोह लिया। गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने इसको 20 लाख की बेस प्राइज से ऊपर जाकर 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। अगर इस खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया होता तो यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धारदार गेंदबाजी कर मैच के परिणाम को बदल रहा होता। 

2- इमरान ताहिर

साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के गेंदबाज आलराउंडर इमरान ताहिर (IMRAN TAHIR) इस सीजन में अनसोल्ड पर रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन इस साल इमरान ताहिर पर किसी टीम ने कोई बोली नहीं लगायी।

42 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2019 (IPL 2019)  में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी लेकिन वर्ष 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेले थे। इसमें भी उनको 2 विकेट मिले थे। यह दायें हाथ के गेंदबाज के न होने से टीम को शुरुआती विकेट गिराने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा है। अब टीम में इमरान ताहिर के न होने से टीम को इनकी कमी खल रही है।

3- सुरेश रैना

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मिस्टर आईपीएल रह चुके सुरेश रैना (SURESH RAINA) का अनसोल्ड पर रहना काफी चर्चा का विषय बना रहा। सुरेश रैना पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेले थे लेकिन चेन्नई ने इनको रिलीज कर दिया और मेगा ऑक्शन में उनके तरह देखा तक नहीं।

हालांकि सुरेश रैना मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाजों में एक हैं। यह बल्ले से तेजी से रन बटोरने के साथ गेंद से बेहतर करने की क्षमता रखते हैं लेकिन बढ़ती उम्र में घटते प्रदर्शन के चलते यह अनसोल्ड पर रहे। अब जब चेन्नई सुपर किंग्स को यह मध्यक्रम का बल्लेबाज जरूर याद आता होगा।

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, सुरेश रैना,