IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों को करना चाहिए संन्यास का फैसला, अब टीम पर बन गए हैं बोझ

By Shadab Ahmad On May 14th, 2022
सीएसके

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। टीम ने अब तकअपने 12 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीत सकी है। अब चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ से भी बाहर हो चुकी है। अब टीम अपने अगले सीजन की तैयारी में जुट गई है।  ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 3 खिलाड़ी जो काफी समय से आईपीएल खेल रहे हैं और अब इनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं गया है, इनको टीम के रिलीज करने और अगले सीजन में किसी की ओर से न खरीदे जाने से पहले खुद ही संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए।

1- रॉबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप आर्डर बल्लेबाजों में एक रॉबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) को अपने संन्यास के बारे में गौर करना चाहिए। यह आईपीएल के पहले सीजन से अब तक लगातार खेल रहे हैं। पिछले 15 सालों में 205 मैच खेलते हुए 4952 रन बना चुके हैं। आईपीएल (IPL)के वर्ष 2014 में सर्वाधिक 660 रन बनाए थे लेकिन पिछले 3 सीजन से उनकी बल्लेबाजी में पहले जैसा पैनापन नहीं रह गया है।

रॉबिन उथप्पा ने वर्ष 2020 में 196 रन, वर्ष 2021 में 115 रन व इस सीजन में अब तक 230 रन बनाए हैं। फैंस का मानना है कि अब उनकी उम्र लगभग 37 साल के लगभग हो गई है। इससे पहले कि इनका हाल सुरेश रैना (SURESH RAINA) जैसा हो इनको खुद ही संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए। 

2- ड्वेन ब्रावो

आईपीएल (IPL) के आगाज के साथ ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) अब तक के प्रत्येक सीजन का हिस्सा रहे। वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के इस खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल के 161 मैच खेल लिए हैं। बढ़ती उम्र के साथ इनकी गेंदबाजी में अब पहले जैसा पैनापन नहीं रह गया है।

इस सीजन में उनको विकेट लेने में कामयाबी जरूर मिली है लेकिन टीम के लिए आवशयक मौकों पर यह टीम को संकट में डालने के अलावा उभारते नजर नहीं आए हैं। अब तक 161 मैच में 183 विकेट लेने में इनको कामयाबी मिली है। फैंस का मानना है कि यह खिलाड़ी अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर बोझ साबित हो रहा है, इसलिए इस खिलाड़ी को खुद ही संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए।

3- अंबाती रायडू

वर्ष 2010 से आईपीएल (IPL) का हिस्सा बने अंबाती रायडू (AMBATI RAYUDU) ने शनिवार को अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। फैंस ने अंबाती के इस फैसले का स्वागत भी किया था लेकिन बाद में नाटकीय घटनाक्रम में अंबाती रायडू ने अपने संन्यास को वापस ले लिया।

अंंबाती रायडू ने अब तक आईपीएल (IPL) में 187 मैच खेलते हुए  4187 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में अंबाती रायडू ने 257 रन व इस सीजन में अब तक 271 रन बनाए हैं। फैंस का मानना है कि अंबाती रायडू की बढ़ती उम्र के बाद इस खिलाड़ी को खुद की संन्यास लेना चाहिए, ताकि टीम में युवा खिलाड़ियों को स्थान मिल सके।

Tags: अंबाती रायडू, आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा,