फुटबॉल लीग से बीसीसीआई ने चुराए थे आईपीएल के ये 3 सबसे बड़े आईडिया, एक अकेले से कमाए थे हजारो करोड़

By Shadab Ahmad On May 13th, 2022
फुटबॉल लीग से बीसीसीआई ने चुराए थे आईपीएल के ये 3 सबसे बड़े आईडिया, एक अकेले से कमाए थे हजारो करोड़

आईपीएल(IPL) मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा लीग है। इस पर बीसीसीआई (BCCI) ने काफी काम किया है। इसमें बहुत सी ऐसे नियम व कानून हैं जो आईपीएल को दुनिया से अलग से बनाते हैं। इसकी चर्चाएं भी बराबर होती हैं। कई नियमों को आईसीसी (ICC) में लागू करने की मांग भी उठने लगी है।

आज हम आपको 3 ऐसे नियम बताने जा रहे हैं जो समस्त क्रिकेट लीगों से आईपीएल को अलग करते हैं। हालांकि इन नियमों के लिए अक्सर फुटबॉल लीग से लिए जाने के आरोप लगते रहे हैं। कई बार ये बहस का विषय भी होते हैं। यह हैं तीन प्रमुख नियम..

1- प्ले ऑफ का फार्मूला

आईपीएल में सबसे बड़ी उपलब्धि प्ले ऑफ का खेला जाना है। अभी तक किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल को हटा कर प्ले ऑफ के फार्मूले को अपनाया गया है। विशेष तौर यह फॉर्मूला फुटबाल लीग से लिया गया है। IPL से पहले इस तरह की व्यवस्था सिर्फ फुटबॉल लीग में हुआ करती थी।

इस नियम के तहत टॉप पर रहने वाली 2 टीमें को फाइनल खेलने के लिए दो मौके मिलेंगे जबकि नीचे की दो टीमों को फाइनल खेलने के लिए दो मैच जीतना जरूरी होगा। आईपीएल के इस नियम की चर्चा अब आईसीसी के टूर्नामेंट में भी लागू करने की हो रही है।

2- होम और अवे मैच

अक्सर क्रिकेट में होम व अवे ग्राउंड का असर मैच में देखने को मिलता है। हर खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड की पिच को समझता है। यही कारण है कि IPL में होम व अवे ग्राउंड के अंतर को खत्म करने के लिए हर टीम को अपने ग्राउंड पर आधे मैच व दूसरे के ग्राउंड पर आधे मैच खेलने होते हैं। हालांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते नहीं हो पा रहा है। पिछले सीजन के आधे मैच भारत और शेष मैच यूएई में हुए थे। जबकि इस सीजन के सभी मैच मुंबई में खेले जा रहे हैं। वैसे यह नियम भी फुटबॉल लीग से कॉपी किया गया है।

3- आईपीएल का आईडिया भी फुटबॉल लीग से

भारत में वर्ष 2007 में आईपीएल शुरु कराने का श्रेय ललित मोदी (LALIT MODI) को जाता है। दरअसल फुटबॉल लीग में पैसों की बारिश होने यह आइडिया बीसीसीआई  (BBCI) के मन में आया। इसके बाद आईपीएल शुरु हो गया। आज IPL दुनिया का सबसे बड़ा लीग बन गया है।

इसमें खिलाड़ियों को बड़ी संख्या में पैसे तो मिलते ही हैं साथ ही बीसीसीआई (BCCI) का लंबा फायदा होता है। आईपीएल की बदौलत बीसीसीआई मौजूदा समय में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। वैसे IPL सफलता के बाद सभी देशों ने अपने अपने देशों में लीग की शुरुआत की है लेकिन आईपीएल जैसी प्रसिद्धि किसी के पास नहीं है।

Tags: आईपीएल 2022, आईसीसी, इंडियन क्रिकेट टीम, बीसीसीआई,