IPL के इस सीजन में जोस बटलर जैसे बड़े नामों के बीच विस्फोटक बल्लेबाज़ी के बाद भी ग़ुमनाम हो गया ये खिलाड़ी

By Akash Ranjan On May 28th, 2022
IPL के इस सीजन में जोस बटलर जैसे बड़े नामों के बीच विस्फोटक बल्लेबाज़ी के बाद भी ग़ुमनाम हो गया ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने बल्ले से सबसे ज़्यादा ग़दर काटने वाले बल्लेबाज रहे राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)। संयोग से ये दोनों ही बल्लेबाज इंग्लैंड से आते हैं। इन दोनों की ही तरह या यूं कहें इन दोनों से भी ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजी इस सीजन में कुछ और बल्लेबाजों ने भी की है। इसी कड़ी में एक नया नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने कुछ मैचों के लिए बाहर बैठने के बाद अगले कुछ मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया है। यह बल्लेबाज का नाम है- टिम डेविड (TIM DAVID)

मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को बाहर कर की बड़ी गलती

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड (TIM DAVID) के लिए उम्मीद के अनुसार नहीं रही। लेकिन सीजन ख़त्म उनकी उम्मीद के मुताबिक ही हुआ। मुंबई इंडियंस (MI) ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन महज़ दो मैचों के बाद ही डेविड को अगले 6 मैचों के लिए बाहर बैठा दिया गया। मुंबई इंडियंस की टीम जब लगातार 8 मैच हार गई तो डेविड को टीम में वापसी बुलाया गया जिसके बाद मुंबई ने अगले 6 में से 4 मैच में जीत दर्ज़ की। इन सभी मैचों में डेविड ने काफ़ी अहम भूमिका निभाई।

जब IPL 2022 में मुंबई इंडियंस ने टीम से बाहर किया तब –

IPL 2022 के बाद अब टिम डेविड (TIM DAVID) सीधे मैनचेस्टर पहुंच चुके हैं। जहां वह इंग्लैंड के टी20 टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट में रनो की बारिश करेंगे। मात्र दो मैचों के बाद ही डेविड को टीम से बाहर करना मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भारी रहा। जब टीम में शामिल नहीं किया गया था उस वक्त टिम डेविड कैसा महसूस कर रहे थे, उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन-क्रिकइंफो से बातचीत में बताया। डेविड ने कहा कि,

“यह आदर्श (स्थिति) नहीं थी। यह टीम संतुलन से जुड़ी थी… मुझे लगा जैसे मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से यह काफी निराशाजनक था लेकिन आप इसे किसी अन्य तरीके से नहीं देख सकते हैं, और मुझे पता था कि टीम में वापसी के लिए तैयार रहना मेरा काम था। मुझे खुशी है कि जब मैं आया तो मैंने उस मौके का फायदा उठाया।”

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज भी किया उजागर

मुंबई इंडियंस (MI) के इस बल्लेबाज ने IPL 2022 में 8 पारियों में 37.2 की औसत और 216 के आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के शामिल थे। इसमें पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 गेंदों में 43 रन बनाए, जिससे मुंबई को जीत मिली और दिल्ली आउट हो गई। ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी का रहस्य बताते हुए वे कहते हैं,

“सबसे आसान विचार यह है कि कम से कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। इसे देखें, अपने दिमाग को खाली रखें और आक्रामक बनें।”

Tags: आईपीएल 2022, टिम डेविड, मुंबई इंडियस,