आईपीएल के वो 3 युवा खिलाड़ी जो टीम के प्लेइंग इलेवन में करते थे डिजर्व, लेकिन नहीं मिली टीम में जगह 

By Shadab Ahmad On May 8th, 2022
आईपीएल के वो 3 युवा खिलाड़ी जो टीम के प्लेइंग इलेवन में करते थे डिजर्व, लेकिन नहीं मिली टीम में जगह 

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। अब तक लीग चरण के 53 मैच खेले जा चुके हैं। अब  लीग के सिर्फ 17 मैच शेष है। आईपीएल (IPL) में जहां कुछ नए चेहरों ने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है तो कुछ अच्छे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं पा पाए  हैं। इस लेख में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जो अच्छे खिलाड़ी होने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिल सका। ऐसे में इन खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है।

1- यश दुल

आईपीएल (IPL) में यश दुल (YASH DULL) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं। यह अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके हैं। यह अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में 3 मैच में 600 से अधिक रन बना चुके हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।

इतना सबकुछ होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उनको एक मैच में खिलाने की जहमत अब तक नहीं उठाई है। बेंच पर बैठकर उनके आगे का करियर ऋषभ पंत खराब कर रहे हैं। जबकि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के मनदीप सिंह (MANDEEP SINGH) और ललित यादव अधिकांश मैचों में नहीं चले हैं, इसके बाद भी यश दुल को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिल पाया है।

2- राजवर्धन हेंगरगेरकर

कुछ ऐसा ही हाल चेन्नई सुपर किंग्स के राजवर्धन हेंगरगेरकर (RAJVARDHAN HANGARGEKAR) का है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पूरे सीजन में अपने गेंदबाजों से परेशान रही। टीम के दो गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने के न खेलने के बाद भी राजवर्धन हेंगरगेरकर को मौका नहीं मिल पाया है। पिछले मैच में ड्वेन ब्रावो भी चोट के कारण बाहर हो गए थे लेकिन इस युवा खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया।

टीम में समरजीत सिंह (SAMRJEET SINGH) सहित कई अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा फिर भी राजवर्धन हेंगरगेरकर (RAJVARDHAN HANGARGEKAR) को आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला। राजवर्धन ने अब तक लिस्ट ए के 5 मैच खेले हैं, इसमें उनको 5 विकेट मिला है।

3-अर्जुन तेंदुलकर

आईपीएल (IPL) के 15 वें सीजन में अर्जुन तेंदुलकर को मुबंई इंडियंस ने अपना हिस्सा बनाया था। अर्जुन तेंदुलकर ने लेफ्ट हैंड के मध्यम गति तेज गेंदबाज हैं। उम्मीद थी कि अर्जुन तेंदुलकर (ARJUN TENDULKAR) को डेब्यू कराया जाएगा। अब तक अर्जुन तेंदुलकर ने अंडर 19 व  घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहीर खान (ZAHEER KHAN) जैसे गेंदबाज ने उनको अच्छी ट्रेनिंग दी है। इसके सबके बाद भी टीम में उनको खिलाया नहीं जा सका है जबकि टीम में किरोन पोलार्ड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।

Tags: अर्जुन तेंदुलकर, आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियस,