इंटरनेशनल क्रिकेट में 360 डिग्री प्लेयर के नाम से हैं जाने जाते हैं ये 3 बल्लेबाज, बन सकते हैं एबी डिविलियर्स के उत्तराधिकारी

By Shadab Ahmad On May 10th, 2022
इंटरनेशल क्रिकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में  तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जो 360 डिग्री प्लेयर के नाम से जाने जाते हैं। यानी कि यह प्लेयर किसी भी तरह कोई भी शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं। अब तक क्रिकेट में  पहले 360 डिग्री प्लेयर के नाम पर एबी डिबिलियर्स (AB DE VILLIERS) को ही जाना जाता था, यह मैदान के हर ओर गेंद को खेलने का माद्दा रखते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 नए खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जो निकट भविष्य में एबी डिबिलियर्स  (AB DE VILLIERS) की जगह ले सकते हैं, यानी के उनके उत्तराधिकरी के रूप में नजर आने लगे हैं।

जोस बटलर

इंटरनेशनल क्रिकेट में एबी डिबिलियर्स (AB DE VILLIERS) के सबसे प्रमुख उत्तराधिकारी के रूप में इंग्लैंड (ENGLAND) के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BATTLER) हैं। यह मौजूदा मैदान के हर ओर अच्छे और किताबी शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही मौजूदा समय में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।

जोस बटलर (JOS BATTLER) ने अब तक 148 वनडे में 3263 रन, 57 टेस्ट में 5365 रन व टी 20 में 88 मैच  में 1516 रन बना चुके हैं। मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन में उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा है। इस सीजन में वो अब तक 3 शतक व 3 अर्द्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 588 रन बनाए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) टीम के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) को भी एबी डिबिलियर्स का उत्तराधिकारी माना जाता है। यह 360 डिग्री प्लेयर के रूप में मैदान पर चारों ओर शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। यह बल्ले के अलावा गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) ने आमतौर पर वनडे व टी 20 के खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 116 मैच में 2575 रन व टी 20 के84 मैच में 1278 रन बनाए हैं। जहां तक आईपीएल का सवाल है तो पिछले आईपीएल (IPL) में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन इस सीजन में अभी तक कुछ विशेष नहीं कर पाए हैं। वैसे आईपीएल के 104 मैचों में 1453 रन बना चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SURAYKUMAR YADAV) 360 डिग्री प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं। वो बल्ले से हर ओर शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं। वो भारतीय टीम के मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अभी तक उन्होंने इंडिया की ओर से खेलते हुए 14 वनडे में 251 रन और टी 20 के 14 मैचों में 351 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल (IPL) में सूर्यकुमार ने काफी मैच खेले हैं 122 मैचों में 2631 रन बना चुके हैं। वो भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के उत्तराधिकारी के रूप में सामने आ सकते हैं।

Tags: आईपीएल 2022, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव,
Exit mobile version