IPL 2022: बुरे दौर से गुजर रहे रविंद्र जडेजा को सपोर्ट कर रहे हैं आकाश चोपड़ा, कहा- “CSK को जडेजा जैसा खिलाड़ी कहीं नहीं मिलेगा”

By Twinkle Chaturvedi On May 25th, 2022
IPL इतिहास के 3 ऐसे धाकड़ बल्लेबाज जिन्होंने 1 ओवर में ही जड़ दिए 5 छक्के, 2 भारतीय के साथ एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। साल 2020 में असफल रह कर साल 2021 के आईपीएल सीजन में धमाकेदार वापसी कर सीएसके ने ट्राफी अपने नाम की थी। इस सीजन के शुरूआती मैचों में रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने सीएसके की कप्तानी की थी। जडेजा को सोशल मीडिया में अपनी कप्तानी और खेल को लेकर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा हैं। दिग्गज क्रिकेट कमंटटेटर आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा को सपोर्ट करते हुए अपने विचार साझा किए हैं।

रविंद्र जडेजा जैसा दूसरा खिलाड़ी सीएसके को नहीं मिलेगा- आकाश चोपड़ा

IPL 2022 | On Ravindra Jadeja's decision, Graeme Swann said- 'He accepted that captaincy was not his thing' FGN News | FGN News

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रविंद्र जडेडा के चेन्नई सुपर किंग्स में महत्व और उनको सपोर्ट करते हुए कहा कि-

“रवींद्र जडेजा पर गंभीर सवालिया निशान हैं। वह पिछले कुछ मैचों से उपलब्ध नहीं थे और इससे पहले उन्होंने कप्तानी भी छोड़ दी थी। उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि वह अगले साल कप्तान नहीं होंगे।”

आगे अपनी भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा-

“ एमएस धोनी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि नेतृत्व उन्हें प्रभावित कर रहा था। शिविर से खबर है कि सब कुछ ठीक है। लेकिन क्या यह  है, हम अगले सीजन में पता लगाएंगे। अगर सीएसके उन्हें रिलीज करता है, तो वे ₹16 करोड़ मुक्त कर पाएंगे, लेकिन उन्हें उनके जैसा दूसरा खिलाड़ी नहीं मिलेगा।”

रविंद्र जडेजा का आईपीएल 2022 का सीजन कुछ खास नहीं रहा अच्छा

CSK's Ravindra Jadeja Ruled Out Of Remainder Of IPL 2022 Due To Injury | Cricket News

आईपीएल 2022 के सीजन के शुरूआत में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी सीएसके के ऑलराऊंडर रविंद्र जडेजा को सौंप दी थी। जडेजा की कप्तानी में सीएसके ने 8 में से 6 मैच हारे हैं। फैंस ने सीएसके के लगातार हार का कारण जडेजा की कप्तानी को ही माना था। फिर जडेजा ने दबाव के चलते कप्तानी धोनी को वापस से सौंप दी।

रविंद्र जडेजा ने 19.33 की औसत से 10 मैच में सिर्फ 116 रन बनाए है और 5 विकटें अपने नाम की हैं। सीएसके ने इस सीजन 14 में से 4 मुकाबले ही जीते हैं। उम्मीद रहेगी कि अगले सीजन सीएसके अपना चैंपियन गेम दिखाते हुए एक बार फिर आईपीएल ट्राफी के करीब पहुंचे।

Tags: आईपीएल 2022, आकाश चोपड़ा, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा,