आईपीएल के इस सीजन में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला डेब्यू का मौका, अगले सीजन में बनाएंगें प्लेइंग इलेवन में जगह 

By Shadab Ahmad On May 12th, 2022
आईपीएल के इस सीजन में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला डेब्यू का मौका, अगले सीजन में बनाएंगें प्लेइंग इलेवन में जगह 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) युवा खिलाड़ियों के बेहतर साबित हुआ। कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू के बेहतर प्रदर्शन कर टीम के प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान पक्का कर लिया लेकिन कुछ युवा ऐसे भी रहे हैं जो पूरे सीजन में बेंच पर बैठे रहे। हम आपको आज इस लेख में बताएंगे कि कौन से वो युवा खिलाड़ी हैं जो प्रतिभाओं के बाद भी उनको आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका। अब यह अगले सीजन में प्लेइंग इलेवन में स्थान बनाएंगे।

1- शुभ्रांशु सेनापति

आईपीएल के इस सीजन में रणजी में उड़ीसा के कप्तान रहे शुभ्रांशु सेनापित (SHUBHANSHU SENAPATI) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 20 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था लेकिन अब तक टीम ने इनको अपने प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं दिया है। शुभ्रांशु बल्लेबाज आलराउंडर हैं। यह तेज गेंदबाजी करने के साथ अच्छी धुआंधार बल्लेबाजी भी करते हैं।

पिछले दिनों विजय हरारे ट्रॉफी में एक शतक व दो अर्द्धशतक के साथ 275 रन बनाए थे। इसके अलावा टी 20 की सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में 5 मैच खेलकर 138 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भी पूरा सीजन बेंच पर बैठे रहे, अब यह आइ्रपीएल के अगले सीजन में टीम प्लेइंग इलेवन में हिस्सा बनेंगे।

2-यश दुल

भारत के अंडर 19 के कप्तान यश दुल (YASH DULL) के साथ भी आईपीएल के इस सीजन में अन्याय हुआ है। तमाम प्रतिभाओं के साथ उनको प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनको बेस प्राइज पर खरीदा था। बता दें कि यश दुल टीम ओपनर बल्लेबाज हैं।

यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और अंडर 19 के विश्वकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के खिलाफ शानदार शतक लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाने का कार्य किया था। इससे पूर्व वो वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में से थे। यश ने डीडीसीए के लिए पांच मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए।

3- अर्जुन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका नहीं दिया। काफी चर्चा के बाद भी उनको प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिल सका। अर्जुन तेंदुलकर (ARJUN TEANDULKAR) ने मुंबई की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था। इनको इस मैच में 2 विकेट मिले थे लेकिन यह बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

हालांकि इन्होंने गेंदबाजी का प्रशिक्षण इंग्लैंड (ENGLAND)में लिया है। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान (ZAHEER KHAN) ने भी इनको गेंदबाजी के गुर सिखाए हैं। इन तमाम उपलब्धियों के बाद भी अब इनको अगले आईपीएल सीजन का इंतजार रहेगा।

Tags: अर्जुन तेंदुलकर, आईपीएल 2022, यश,