IPL 2022: 3 युवा कप्तान जिन्होंने अपने अलग अंदाज से जीत लिया है चयनकर्ताओं का दिल, बन सकते हैं अगले कप्तान

By Shadab Ahmad On May 16th, 2022
IPL 2022: 3 युवा कप्तान जिन्होंने अपने अलग अंदाज से जीत लिया है चयनकर्ताओं का दिल, बन सकते हैं अगले कप्तान

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन युवा कप्तानों के लिए भविष्य में जाना जाएगा। इस सीजन में परंपरागत कप्तानों से अलग हटकर युवा कप्तानों ने अपने प्रतिभाओं को बयान किया है। वैसे तो इस सीजन में कई नए कप्तान बेहतर करते दिख रहे हैं लेकिन 3 युवा कप्तानों पर सबकी नजर है। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि इन 3 युवा कप्तानों कौन से हैं और टीम ने उनके नेतृत्व में टीम क्यों इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रही है।

1- हार्दिक पांडया

आईपीएल (IPL) की नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पांडया को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। गुजरात टाइंटस ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक 13 में सिर्फ 3 मैच गवांए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीमों में एक बनी हुई है। टीम पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

टीम की पूरी सफलता में कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) की सूझबूझ व बिल्कुल फ्री होकर खिलाड़ियों को खेलने की छूट देने का परिणाम सामने आया है। कप्तान ने मौजूदा समय के लिए सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया और हर मैच सही समय पर सही गेंदबाजी का चुनाव करना टीम के लिए काफी फायदेमेंद साबित हुआ है।

2- केएल राहुल

आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने वाली दूसरी टीम लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अब तक 13 मैचों में 5 मैच गवाए हैं। टीम के पास अभी एक मैच है और टीम को प्ले ऑफ क्वालीफाई करने के लिए इसका जीतना जरूरी है। जहां तक सवाल केएल राहुल (KL RAHUL) का है तो इस सीजन के बेहतर कप्तानी की है।

अक्सर टीम को जीत दिलाने के विशेष मौकों पर उनका बल्ला भी चला है। एक समय जब टीम के गेंदबाज आवेश खान (AESH KHAN) बेहतर नहीं करते दिखे तो उन्हाेंने आवेश को बाहर कर मोहसिन खान (MOHSIN KHAN) पर दांव लगाया। कई ऐसे मौके भी आए जब वो सिर्फ 4 गेंदबाज के सहारे मैदान में उतरे और मैच जीतने में भी सफल रहे।

3-मयंक अग्रवाल

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ()MAYANK AGRAWAL ने शानदार कप्तानी की है। फिलहाल टीम अभी प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए संघर्षरत है। टीम ने अपने 12 मैचों में 6 मैच जीते हैं। अभी टीम के पास 2 मैच शेष हैं। टीम को जी प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए दोनों मैचों को जीतना जरूरी होगा।

दूसरी ओर पंजाब किंग्स (PBKS)के कप्तान मयंक अग्रवाल का यह सीजन बल्ले से भले ही सही न रहा हो लेकिन इस सीजन में उन्होंने काफी समझबूझ के साथ अपनी कप्तानी की है। इसमें भानुका राजपक्षे को दोबारा प्लेइंग इलेवन में लाना व कगिसो रबाडा का मैच के बीच में गेंदबाजी कराने का फैसला काफी अच्छा रहा है। यह दोनों फैसले टीम के लिए काफी बेहतर साबित हुए हैं और टीम प्ले ऑफ तक पहुंचाने में भी मददगार साबित होंगे।

Tags: आईपीएल 2022, केएल राहुल, मंयक अग्रवाल, हार्दिक पांडया,