आईपीएल 2022 में अपनी टीम के लिए विलेन बने ये 3 खिलाड़ी, इनके परफॉरमेंस न करने से टीम को देखनी पड़ी शर्मनाक हार  

By Shadab Ahmad On May 8th, 2022
आईपीएल 2022 में अपनी टीम के लिए विलेन बने ये 3 खिलाड़ी, इनके परफॉरमेंस न करने से टीम को देखनी पड़ी शर्मनाक हार  

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का अब काउन डाउन शुरू हो चुका है। अब लीग चरण के सिर्फ 17 मैच शेष हैं। प्वाइंट्स टेबल की स्थिति अब लगभग साफ होती जा रही है। किसी बड़े उलटफेर की संभावनाएंं कम हैं। हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैंं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए इस आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विलेन साबित हुए हैं। हालांकि उनपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन इन खिलाड़ियों  ने जिम्मेदारी से किनारा कर टीम को शर्मनाक हार का मुंह देखने पर मजबूर कर दिया है।

1- वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स  (KKR) की फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) का चुनाव सलामी बल्लेबाज के रूप में किया था लेकिन लगातार 9 मैचों में फ्लाप रहने के बाद पिछले 2 मैचों से टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। टीम ने उनकी बल्लेबाजी की फार्म की वापसी को लेकर सभी संभव प्रयास किए।

उनको सलामी बल्लेबाज के रूप से लेकर मिडिल आर्डर व फिनिशर तक की भूमिका में उतारा लेकिन कहीं भी वेंकटेश अय्यर का बल्ला नहीं चला। आखिर में टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया। हालांकि अब देर हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्ले ऑफ तक पहुंचना काफी मुश्किल है। वेंकटेश अय्यर ने 9 मैचों में 129 रन बनाए हैं।

2-केन विलियमसन

आईपीएल 2022 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शुरुआती मैचों की हार के बाद जोरदार वापसी की थी लेकिन लगातार 5 मैच जीतने के बाद एक बार फिर से टीम ने हार का सिलसिला शुरु कर दिया है। टीम 10 में सिर्फ 5 मैच जीत सकी है। इस सबके पीछे का बड़ा कारण केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) हैं।

बतौर कप्तान उन्होंने औसत परफॉरमेंस दिया है लेकिन बतौर बल्लेबाज वो सफल नहीं हुए हैं। वो टीम के ओपनिंग करते हैं और अक्सर मैचों में जल्दी आउट होकर अपनी ही टीम को दबाव में ला देते हैं। कई बार टीम को इसी के कारण हार का सामना करना पड़ा है। केन विलियमसन ने अब तक 10 मैचों में मात्र 199 रन बनाए हैं।

3- मयंक अग्रवाल

आईपीएल 2022 (IPL) में अपनी टीम के लिए विलेन का रोल निभाने वालों में तीसरा नाम पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) का है। मयंक अग्रवाल ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में घटिया बल्लेबाजी की है। कभी भी वो टीम के लिए अच्छा नहीं कर सके। बतौर कप्तान उनका रोल भी बहुत अच्छा नहीं रहा है।

मंयक अग्रवाल ने अब तक 9 मैचों में 176 रन बनाए हैं। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वो टीम की लेकर कितने गंभीर हैं, हालांकि उनका चयन केएल राहुल (KL RAHUL) के स्थान पर किया गया था। बता दें कि अभी टीम प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम को प्ले ऑफ खेलने के लिए अपने शेष 3 मैचों को जीतना होगा।

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, वेंकटेश अय्यर,