IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस को छठी बार बना सकते हैं आईपीएल का विजेता, अकेले मैच जिताने की रखते हैं क्षमता

By Aditya tiwari On March 12th, 2022
IPL 2022

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों की बात करे तो उसमें सबसे पहला नाम मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) का आता है. इस टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल (IPL) के खिताब पर कब्जा किया है. पिछले सीजन इस टीम का प्रदर्शन बहुत ज्यादा शानदार नहीं रहा था. जिसके कारण कई बड़े सवाल खड़े हुए, लेकिन अब एक नई टीम के साथ मुंबई फिर से मैदान पर नजर आने वाली है.

इस टीम में कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जो अकेले दम पर मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं. पहले भी इन्हीं खिलाड़ियो ने मुंबई को आईपीएल (IPL) विजेता बनाया है. आज हम आपको इस लेख में उन 3 भारतीय खिलाड़ियो के बारें में बताने वाले हैं, जो मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम को छठी बार विजेता बना सकते हैं.

3 खिलाड़ी जो मुंबई इंडियंस को छठी बार बना सकते हैं आईपीएल का विजेता

1. सूर्यकुमार यादव

SURYAKUMAR YADAV

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के पिछले 2 से 3 सालों में अपना कद बहुत बड़ा कर लिया है. जिसके कारण ही मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया था. नंबर 3 पर खेलते हुए सूर्या ने कई मैच अपने दम पर मुंबई को जिताए हैं. भारतीय टीम के लिए जो फॉर्म उनका चल रहा है उसे सूर्या आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे.

इस बार सूर्या के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. जहाँ पर वो आक्रामक अंदाज में बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस खिलाड़ी का आत्मविश्वास बहुत अच्छा है, जिसके कारण फैंस को इनसे उम्मीदे हैं. ऐसे में अगर इस खिलाड़ी का फॉर्म आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा रहा तो मुंबई की टीम शानदार वापसी करके एक बार फिर से खिताब पर कब्जा जमा सकती है.

2. जसप्रीत बुमराह

JASPRIT BUMRAH

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) के आगे सभी फेल नजर आते हैं. इस खिलाड़ी ने कई मैच अपने दम पर जिताए हैं. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया था. नए गेंदबाजो के साथ बुमराह को जल्दी ही जोड़ी बनानी होगी, जिससे वो अपनी टीम को जीत दिला सके.

शुरूआती ओवरो में विकेट निकालने के साथ ही बुमराह बीच के ओवरो में बल्लेबाजो को खामोश करना जानते हैं. वहीं इस गेंदबाज को तो डेथ ओवर गेंदबाजी का स्पेशलिस्ट माना ही जाता है. ऐसे में अगर इस खिलाड़ी का फॉर्म आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा रहा तो मुंबई की टीम शानदार वापसी करके एक बार फिर से खिताब पर कब्जा जमा सकती है.

3. ईशान किशन

ISHAN KISHAN

विकेटकीपर बल्लेबाज के अलावा ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम ने 15.25 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके अपने साथ दोबारा जोड़ा है. जहाँ किशन को विकेटकीपर के साथ ही साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभानी होगी. आईपीएल (IPL) में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी निखर कर सामने आती है.

जिसके कारण ही अब एक बहुत बड़ा भार भी किशन के कंधे पर होने वाला है. ऐसे में अगर ईशान किशन ने बल्ले से अपनी टीम को आक्रामक शुरूआत दी तो मुंबई इंडियंस की जीत लगभग पक्की हो जाएगी. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. अगर वो अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में सफल हुए तो मुंबई की टीम को आसानी से छठी बार खिताब दिला सकते हैं.

 

 

Tags: आईपीएल 2022, जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियस, सूर्यकुमार यादव,