आईपीएल 2022 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, यह साबित होगा इन खिलाड़ियों का आखिरी IPL

By Shadab Ahmad On May 11th, 2022
आईपीएल 2022 के बाद इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, यह साबित होगा इन खिलाड़ियों का आखिरी IPL

आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब धीरे-धीरे अपने रोमांच की ओर बढ़ रहा। अब लीग के सिर्फ 13 मैच बचे हुए हैं। प्वाइंट्स टेबल की स्थिति भी अब लगभग साफ हो गई है। अब 4 शीर्ष टीमोंं में खुद को श्रेष्ठ साबित करने की होड़ लगी हुई है। इस सबके अलग कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल (IPL) के इस सीजन में बहुत अच्छा नहीं रहा है।

माना यह जा रहा है कि यह आईपीएल कई खिलाड़ियाें का आखिर आईपीएल होगा। हम इस लेख में आपको 3 ऐसे खिलाड़ी बताने जा रहे हैं जिनका यह आखिरी आईपीएल है। इस आईपीएल के बाद इन खिलाड़ियों को कोई भी फ्रेंचाइजी खरीदना पसंद नहीं करेगी।

1- ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) का इस सीजन में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। गेंद के अलावा वो बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस सीजन में वैसे तो एक गेंदबाज के रुप में उनका प्रदर्शन औसत रहा। उन्होंने इस सीजन में 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

बीच में कुछ मैचों में चोट के कारण बाहर रहे। अब उनकी उम्र 38 के करीब हो गई है। अब तक वो 160 आईपीएल (IPL) मैच खेल चुके हैं। माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल होगा। इस आईपीएल के बाद उनको कोई भी फ्रेंचाइजी आसानी से नहीं खरीदना चाहेगी।

2- किरोन पोलॉर्ड

वेस्टइंडीज (WEST INDIES) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज व मुंबई इंडियंस (MI) के फिनिशर किरोन पोलॉर्ड भी इस सीजन में असफल बल्लेबाजो में एक हैं। किसी भी मैच में किरोन पोलॉर्ड ने फिनिशर की भूमिका में नहीं दिखाई दिए। इस सीजन के 11 मैचों में सिर्फ 144 रन बनाए है।

किरोन पोलॉर्ड की उम्र भी अब 35 वर्ष के लगभग हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले सीजन में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी इनको रिलीज कर देगी। इसके बाद मुश्किल से ही कोई दूसरी फ्रेंचाइजी इनको खरीदना चाहेगी। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि यह  पोलॉर्ड का आखिरी आईपीएल होगा।

3- विजय शंकर

गुजरात टाइंटस के आलराउंडर बल्लेबाज विजय शंकर इस सीजन में कुछ विशेष नहीं कर सके हैं। टीम ने उनको लगातार 4 मैचों में अवसर दिया लेकिन इन सभी अवसरों पर टीम के लिए कोई योगदान नहीं कर सके। इसके बाद टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन के बाहर कर दिया।

विजय शंकर ने इस सीजन के 4 मैचों में मात्र 19 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि अब अगले सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम उनको रिलीज कर देगी लेकिन विजय शंकर के खराब प्रदर्शन पर शायद ही कोई टीम इनको खरीदे। ऐसे में इनका आईपीएल करियर खत्म माना जा रहा है।

Tags: आईपीएल 2022, कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो,