आईपीएल 2022 से इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है भारतीय टीम में वापसी, अब तक इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन  

By Shadab Ahmad On May 8th, 2022
आईपीएल 2022 से इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है भारतीय टीम में वापसी, अब तक इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन  

आईपीएल (IPL) एक ओर जहां युवा खिलाड़ियों का जन्मदाता है वहीं दूसरी ओर खराब फार्म के कारण टीम इंडिया (TEAM INDIA) से बाहर हुए खिलाड़ियों की वापसी के रास्ते भी तय करता है। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि खराब फार्म के कारण टीम से बाहर किए गए इन 3 खिलाड़ियों की वापसी लगभग तय है। नंबवर में होने वाले टी 20 विश्वकप में इन तीनों खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। अब तक आईपीएल में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

1- हार्दिक पांडया

आईपीएल (IPL ) में इस वर्ष डेब्यू करने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) की सफलता की कहानी किसी से छिपी नहीं है। इसमें कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) का हरफनमौला प्रदर्शन की सराहना क्रिकेट विशेषज्ञ कर चुके हैं। हार्दिक पांडया पिछले टी 20 वर्ल्ड कप में चोट के कारण बाहर हो गए थे। तक से वो लगातार टीम से बाहर हैं।

अब वो पूरी तरह फिट होकर मैदान पर अपने बल्ले और गेंद दोनों से कौशल दिखा रहे हैं। उन्होंने इस अब तक आईपीएल के इस सीजन में 10 मैचों में 333 रन बनाए हैं। उनका औसत 41.63 और स्ट्राइक रेट 134.27 का है। माना जा रहा है कि इनकी वापसी तय है।

2-आर अश्विन

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज आलरांडर आर अश्विन (R. ASHWIN) ने संतुलित व सधी गेंदबाजी की है। वैसे तो वे मौजूदा समय में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से चयनकर्ताओं ने उनको टी 20 मैचों में स्थान नहीं दिया था लेकिन राजस्थान रॉयल्स की ओर किए गए उनके जोरदार प्रदर्शन से उनकी वापसी निश्चित मानी जा रही है।

आर आश्विन ने अब तक 11 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उनको औसत 35.11 और 7.18 प्रति ओवर रन खर्च किए हैं। इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी लगभग सुनिश्चित मानी जा रही है।

3-खलील अहमद

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद  (KHALIL AHMAD) ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह रन रोकने के साथ विकेट को लेने में भी कामयाब दिख रहे हैं। अब तक इस सीजन में 7 मैच खेलते हुए 14 विकेट लिए हैं। इनका औसत 15.71 और 7.85 प्रति ओवर रन दिए हैं।

खलील अहमद वर्ष 2018 में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद वर्ष 2019 में टीम से बाहर कर दिए और अभी तक इनकी वापसी नहीं हो सकी। अब आईपीएल (IPL) के प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि एक बार फिर से वो भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।

Tags: आईपीएल 2022, खलील अहमद, भारतीय क्रिकेट टीम, हार्दिक पांडया,