IPL 2022: 3 गेंदबाज जो सीजन 15 में अपने नाम कर सकते हैं पर्पल कैप, युवा खिलाड़ी बल्लेबाजों को करेंगे परेशान

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
IPL 2022

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां मुंबई और पुणे के मैदानो पर करनी शुरू कर दी है. इस दौरान पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) की कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. इस सीजन में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई नजर आयेंगी.

जिसके कारण कई और खिलाड़ियो को मौका मिलता हुआ नजर आएगा. इस सीजन गेंदबाजो की भूमिका बेहद अहम होने वाली है. वो अपनी टीम को खिताब जीताने में अहम योगदान दे सकते हैं. हम ऐसे 3 गेंदबाजो के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पर्पल कैप (PURPLE CAP) जीत सकते हैं. ये गेंदबाज बल्लेबाजो के स्टंप उखाड़ने का क्षमता रखते हैं.

IPL 2022 में इन 3 गेंदबाजो के पास है पर्पल कैप जीतने का बड़ा मौका

1. राशिद खान

RASHID KHAN

स्पिन गेदबाजी की बात करें तो मौजूदा समय में कई बड़े नाम नजर आते हैं. लेकिन उनमें सबसे अहम और बड़ा नाम अफगानिस्तान के राशिद खान (RASHID KHAN) का नजर आता है. जो लगातार शानदार प्रदर्शन करके खुद को पहले से ही साबित कर चुके हैं. अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के लिए खेलने वाले राशिद अब नई टीम गुजरात टाइटंस टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम ने उन्हें 15 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा है. मुंबई और पुणे के मैदानो पर इस खिलाड़ी को बीच के ओवरों में मदद मिल सकती है. जिसके कारण ही वो पहली बार आईपीएल में पर्पल कैप (PURPLE CAP) अपने नाम करते हुए नजर आ सकते हैं. बल्लेबाजों को इन्हें संभाल कर खेलना होगा.

2. जसप्रीत बुमराह

JASPRIT BUMRAH

जब भी आईपीएल (IPL) में मौजूदा समय के शानदार गेंदबाजो की बात होगी तो उसमें मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर नजर आता है. अब तक बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आते थे, लेकिन पर्पल कैप नही जीत सके हैं. अब जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) के पास बड़ा मौका है कि वो इस सीजन में पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं.

दरअसल ये सीजन मुंबई और पुणे के मैदानो पर खेला जाएगा. जहाँ पर तेज गेंदबाजो को मदद मिलता है. ऐसे में बुमराह और खतरनाक गेंदबाज साबित होंगे. लंबे समय से वो इसी मैदान पर खेल रहे हैं, जिसका फायदा बुमराह को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मिल सकता है. जिसके कारण वो बल्लेबाजों के स्टंप आसानी से उखाड़ सकते हैं.

3. ट्रेंट बोल्ट

TRENT BOULT

मुंबई के मैदानों पर बहुत अनुभव रखने वाले ट्रेंट बोल्ट अब मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के बाद मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के बजाय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बोल्ट लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका प्रभाव आईपीएल 2020 में देखने को भी मिला था. शुरूआती ओवरों में विकेट लेने के लिए बोल्ट ने अपनी पहचान बनाई थी.

लेकिन अब बोल्ट डेथ ओवरों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके कारण अब ट्रेंट बोल्ट (TRENT BOULT) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पर्पल कैप (PURPLE CAP) अपने नाम कर सकते हैं. इन मैदानों पर पहले से खेलने का फायदा बोल्ट को मिल सकता है. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम इस गेंदबाज पर बहुत निर्भर नजर आ रही है. बल्लेबाजों को अभी से इसकी तैयारी शुरू करनी पड़ेगी.

Tags: आईपीएल 2022, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान,