IPL 2022: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें उनकी आईपीएल टीमें नहीं देंगी प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका, विश्व कप विजेता कप्तान भी शामिल

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
IPL 2022

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग की बात होती है तो सबसे पहले आईपीएल (IPL) का नाम ही आता है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिग्गज खिलाड़ियो का खेलना. ऐसे में कई बार होता है कि कुछ बड़े और दिग्गज खिलाड़ियो को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हमें ऐसा देखने को मिलेगा.

सीजन 15 में भी कई दिग्गज इस लीग का हिस्सा हैं, वहीं प्लेइंग इलेवन में मात्र 4 विदेशी खिलाड़ियो को ही मौका मिल पाता है. जिसके कारण कुछ विदेशी खिलाड़ियो को बाहर बैठना पड़ सकता है. आज हमको उन 3 विदेशी दिग्गज खिलाड़ियो के बारें में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की नहीं कर पायेंगे.

1. आरोन फिंच

AARON FINCH

मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप विजेता बनाने वाले आरोन फिंच अनसोल्ड रह गए थे. लेकिन जब कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के एलेक्स हेल्स ने अपना नाम वापस लिया तो उनकी जगह टीम में आरोन फिंच (AARON FINCH) को एक बार फिर से आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलने का मौका मिला. फिंच टी20 क्रिकेट में बहुत बड़े बल्लेबाज माने जाते हैं.

जिसके कारण ही केकेआर (KKR) की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है. फिंच भले ही दिग्गज हो, लेकिन उसके बाद भी वो प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पायेंगे. जिसका कारण है कि इस टीम के पास वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) और नीतीश राणा (NITISH RANA) पहले से ही मौजूद है. जो भारतीय खिलाड़ी होने के कारण टीम में पहले खेलते हुए नजर आयेंगे.

2. नाथन कुल्टर नाइल

NATHAN COULTER NILE

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) टीम की बात करें तो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में इस टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. जिसके साथ ही टीम में कई तेज गेंदबाजो को मौका दिया. जिसमें नाथन कुल्टर नाइल (NATHAN COULTER NILE) भी नजर आ रहे हैं. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेला है.

वहीं पिछले कुछ सीजन से वो मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) टीम का हिस्सा थे. अब इस टीम में उन्हें पहली प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता हुआ नहीं नजर आता है. क्योंकि इस टीम में ट्रेंट बोल्ट नजर आते हैं, जो कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) की पहली पंसद होने वाले हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाजो की मौजूदगी के कारण ही नाथन कुल्टर नाइल को लगातार बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है.

3. इविन लुईस

EVIN LEWIS

इस सीजन 2 नई आईपीएल (IPL) टीमें और नजर आने वाली है. जिसमें लखनऊ सुपरजायंट की टीम का भी नाम नजर आ रहा है. मेगा ऑक्शन में इस टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही सलामी बल्लेबाजी में कई विकल्प लाने के लिए मेंटॉर गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने इविन लुईस (EVIN LEWIS) पर भी दांव खेला था. जहाँ पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका शायद ही मिल पाए.

इस टीम में IPL 2022 के लिए सलामी बल्लेबाजी में पहले ही क्विटंन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) के साथ कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) का विकल्प नजर आता है. ये दोनों ही खिलाड़ी लगभग हर मैच में ही पारी की शुरूआत करेंगे. ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी का प्लेइंग इलेवन में आना बेहद कठिन है. जिसके कारण ही वो इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं.

Tags: आईपीएल 2022, आरोन फिंच, नाथन कुल्टर नाइल, मुंबई इंडियस,