IPL 2022: 26 विदेशी खिलाड़ियो ने आईपीएल टीमों को दिया सीजन शुरू होने से पहले ही धोखा, नहीं खेलेंगे शुरूआती मैच, देखें पूरी लिस्ट

By Aditya tiwari On March 15th, 2022

बीसीसीआई (BCCI) ने अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां शुरू कर दी है. ये सीजन मुंबई के 3 और पुणे के 1 स्टेडियम में खेला जाना है. अब सभी टीमों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 26 मार्च को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच खेला जाने वाला है. सीजन 15 के शुरू होने से पहले ही कई आईपीएल टीमों को गहरा थक्का लगा है. कुल 26 खिलाड़ियो ने सीजन शुरू होने से पहले ही अपनी टीमों को धोखा दे दिया है. ये 26 खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं.

यहाँ पर देखें IPL 2022 में इससे प्रभावित होने वाली टीमों के खिलाड़ियो के नाम

IPL 2022

दिल्ली कैपिटल्स ( DELHI Capitals): डीसी (DC) की टीम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मुख्य रूप से डेविड वार्नर (DAVID WARNER), एनरिक नॉर्टजे और मिचेल मार्श के कमी को शुरुआती मुकाबलों में भरना होगा. DC टीम में से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, मिचेल मार्श और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड वॉर्नर 30 मार्च को शेन वॉर्न ( Shane Warne) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद 5 अप्रैल IPL में शामिल होने के लिए भारत आएंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants): एलएसजी (LSG) में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (JASON HOLDER), काइल मेयर्स, इंग्लैंड के मार्क वुड (MARK WOOD) और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं. ये सभी इंटरनेशनल सीरीज खत्म करने के बाद ही आईपीएल (IPL) के लिए भारत आएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings): सीएसके (CSK) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ( Dwaine Pretorius) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. जोकि सीरीज खत्म होने के बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ेंगे.

BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Night Riders): केकेआर (KKR) में आरोन फिंच और पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ 5 अप्रैल को सीरीज खत्म होने के बाद अपनी आईपीएल (IPL) टीम से जुड़ेंगे.

राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ): आरआर (RR) को शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के रसी वन डर डुसेन की कमी के साथ खेलना पड़ेगा. जिसके चलते वो आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लीग के जो पांच शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Haidrabad): एसआरएच (SRH) में शामिल सीन एबॉट, मार्को यानसेन और एडन मार्करम भी आईपीएल (IPL) के शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore): आरसीबी (RCB) में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए शामिल ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोश हेजलवुड आरसीबी से शुरुआती सीजन के लीग मैच में नहीं जुड़ पाएंगे.

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियस, लखनऊ सुपरजांयट,