IPL 2022: गरीबी देखकर बड़ा हुआ है गुजरात टाइटंस का है आक्रामक बल्लेबाज, पहले ही मैच में बन गया टीम को सबसे बड़ा मैच विनर

By Shadab Ahmad On March 31st, 2022
गरीबी देखकर बड़ा हुआ है गुजरात टाइटंस का है आक्रामक बल्लेबाज, बन गया सबसे बड़ा मैच विनर

आईपीएल (IPL) के 15 वें सीजन में डेब्यू करने वाली दो टीमें गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की जीत चर्चा खूब हो रही है। इसमें अखिरी ओवर में मैच जिताने वाली खिलाड़ी काफी वाहवाही बटाेर रहे हैं। गरीबी व गरीब परिवार से जुड़े होने के नाते फैंस उनकी मेहनत का अंदाजा लगा रहे हैं।

गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में थी 11 रनों की जरूरत

गरीबी देखकर बड़ा हुआ है गुजरात टाइटंस का है आक्रामक बल्लेबाज, बन गया सबसे बड़ा मैच विनर

ipl-2020-abhnav-manohar LSG vs GT MATCH

गुजरात टाइटंस (GT) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू वेड (30), कप्तान हार्दिक पांड्या (33), डेविड मिलर (30), राहुल तेवतिया नाबाद (40) और अभिनव मनोहर नाबाद (15) की महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दरअसल टीम को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आवेश खान  (AVESH KHAN) के हाथ में गेंद थी। नए-नए बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर (ABHINAV MANOHAR) ने पहली दो गंदों पर चौके लगाकर गुजरात टाइटंस की जीत की इबारत लिख दी। कम रन  बनाने के बाद भी सभी खिलाड़ियों व फैंस ने उनकी इस बल्लेबाजी की तारीफ की।

गरीबी से जूझते रहे गुजरात टाइटंस के अभिनव मनोहर

गरीबी देखकर बड़ा हुआ है गुजरात टाइटंस का है आक्रामक बल्लेबाज, बन गया सबसे बड़ा मैच विनर

ipl-2020-abhnav-manohar LSG vs GT MATCH

अब जब मैच खत्म हो चुका है तो उनके बल्लेबाजी के साथ उनके जीवन के उतार-चढ़ाव को लेकर भी चर्चाएं चल रही है। बता दें कि अभिनव मनोहर (ABHINAV MANOHAR) के पिता की एक समय में बैंगलोर में जूते की दुकान हुआ करती थी, जब मनोहर मात्र 6 साल के थे तो पिता ने अपने एक करीबी दोस्त के यहां क्रिकेट सीखने के लिए भेज दिया था।

उनके बल्लेबाजी कोच इरफान सेठ (IRFAN SETH) का कहना है कि शुरुआती दिनों में बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजों से डरते थे। एक समय बात पिता की जूते की दुकान भी बंद हो गई और वह अन्य धंधों में हाथ अजमाया मगर असफल रहे। अभिनव को हमेशा पैसों की किल्लत रही। इस बार अभिनव मनोहर को गुजरात टाइटंंस (GT) ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा है। अभिनव ने 5 टी 20 मैच खेलते हुए 59 के औसत से 177 रन बनाए हैं।

Tags: गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजायंट्स, हार्दिक पांडया,