INDW vs ENGW: स्मृति और हरमनप्रीत कौर के ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों से भारत ने इंग्लैंड को 7 विकटों से रौंदा, सीरीज में बनाई बढ़त

By Twinkle Chaturvedi On September 18th, 2022
INDW vs ENGW: स्मृति और हरमनप्रीत कौर के ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों से भारत ने इंग्लैंड को 7 विकटों से रौंदा, सीरीज में बनाई बढ़त

हरमनप्रीत कौरः भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN CRICKET TEAM)  इस वक्त इंग्लैंड दौरे (ENGLAND TOUR) पर हैं जहां टीम टी20 सीरीज खेल चुकी हैं। जिसके बाद आज 18 सिंतबर से टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी शुरू कर दी हैं। जिसका पहला मैच सेंट्रल काऊंटी ग्राऊंड (CENTRAL COUNTY GROUND) में खेला जा रहा था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 50 ओवरों में 227 रन ही बना पायी थी। स्मृति मंधाना की 91 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 74 रनों के चलते भारत ने 228 रनों की लक्ष्य की प्राप्ति कर 7 विकटों से पहला मुकाबला जीत सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।

भारतीय महिला गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिस पर टीम उतरती हुई भी नजर आयी। कुछ गेंदबाजों को छोड़कर हर गेंदबाजों ने आज किफायती गेंदबाजी की हैं। दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) ने आज 10 ओवरों में 33 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।

उन्होंने डेनी वेट् (DANNIE WYATT)  को 43 रन के स्कोर पर आऊट किया था। इसके अलावा उन्होने अंत के ओवरों में जलवा दिखा रही सोफी एक्लस्टोन (SOPHIE ECCLESTONE) को 31 रन पर पवेलियन भेजा।

मेघना सिंह (MEGHNA SINGH) आज बहुत रन खर्च करती हुई नजर आयी उन्होने अपने 8 ओवर में 42 रन दिए। स्मृति राना (SMRITI RANA) ने भी अपने 6 ओवरों में 45 रन दे डालें। रनों के अलावा दोनों के नाम 1-1 विकटें भी रही हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ और हरलीन देओल ने भी अपने ओवरों में 1-1 विकेट अपने नाम किए।

लीजेंड झूलन गोस्वामी की करिश्माई गेंदबाजी

भारतीय महिला खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) जिनका इंग्लैंड दौरा उनके करियर का आखिरी दौरा हैं। इसके बाद उन्होने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। झूलन गोस्वामी दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है जिसे आज उन्होने एक बार फिर साबित किया हैं।

आज झूलन ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन दिए और 1 विकेट चटकाई। झूलन गोस्वामी ने अपने स्पेल में दो मेडन ओवर भी डालें और तो और उन्होने अपने पूरे स्पेल में टोटल 42 डॉट गेंदे फेंकी। झूलन ने आज अपने स्पेल में एक भी बाऊंट्री नहीं दी जो की कमाल हैं।

स्मृति और हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारियों ने भारत को दिलाई जीत

स्मृति और हरमनप्रीत कौर की पारी ने भारत को दिलाई जीत

भारतीय महिला टीम आज 228 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी थी। लेकिन भारत को शुरूआती झटका काफी जल्दी लगा। भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA)  मात्र 1 रन बनाकर गेंदबाज केट क्रास का शिकार बन गई। महज 3 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा था।

फिर यास्तिका भाटिया (YASTIKA BHATIA) ने भारत को मुश्किल समय से निकालते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली। जिससे भारत को जीत में योगदान हुआ। आज एक बार फिर ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने शानदार पारी से भारत के लिए काम आसान कर दिया।

आज स्मृति ने 99 गेंदो में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 91 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET LAUR) ने आज रनों की शानदार पारी खेल भारत को जीत दिलवाकर अपनी पारी का अंत किया। हरमनप्रीत कौर ने आज 94 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली।

Tags: झूलन गोस्वामी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, स्मृति मंधाना,