WOMEN WORLD CUP 2022: पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप का अभियान शुरू करगी भारतीय महिला टीम, यहाँ देखें टीम और शेड्यूल

By Aditya tiwari On March 1st, 2022
INDIAN WOMEN TEAM

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद अब भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) ने विश्व कप (WORLD CUP) की तैयारी शुरू कर दिया है. जहाँ पर भारतीय टीम का सफर 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा. ऐसे में भारतीय टीम जीत के साथ शुरूआत करने का प्रयास करती हुई नजर आने वाली है. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का विश्व कप शेड्यूल के साथ पूरी टीम अब बेहद मजबूत नजर आ रही है.

मिताली राज दिलाना चाहेंगी टीम को पहला खिताब

INDIAN WOMEN TEAM

दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज मिताली राज (MITHALI RAJ) के अगुवाई में भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) अब वनडे विश्व कप 2022 का खिताब जीतने के लिए तैयार नजर आ रही है. मिताली राज और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का ये आखिरी विश्व कप होने वाला है. जिसके कारण अन्य खिलाड़ी उनके लिए भी ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रयास करेंगे. इस टीम में युवा जोश के साथ अनुभव भी नजर आ रहा है.

टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और दिग्गज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं युवा शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और यास्तिका भाटिय़ा भी खुद को साबित करने के लिए मैदान पर उतरेगी. ऑलरांउडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की भूमिका बेहद अहम होने वाली है. भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर अपना अभियान शुरू करना चाहेंगी.

यहाँ पर देखें INDIAN WOMEN TEAM का विश्व कप शेड्यूल

INDIAN WOMEN TEAM

तारीख मुकाबला जगह
6 मार्च भारत बनाम पाकिस्‍तान माउंट मांगानुई
10 मार्च भारत बनाम न्‍यूजीलैंड हैमिल्‍टन
12 मार्च भारत बनाम वेस्‍टइंडीज हैमिल्‍टन
16 मार्च भारत बनाम इंग्‍लैंड माउंट मांगानुई
19 मार्च भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया ऑकलैंड
22 मार्च भारत बनाम बांग्‍लादेश हैमिल्‍टन
27 मार्च भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्राइस्‍टचर्च

कुछ ऐसी नजर आ रही है INDIAN WOMEN TEAM

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),  झूलन गोस्वामी, मेघा सिंह, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला विश्व कप 2022, मिताली राज,