WOMEN WORLD CUP 2022: भारतीय महिला टीम कर रही है इस टीम के हार की दुआ, आसानी से सेमीफाइनल का कट जाएगा टिकट

By Shadab Ahmad On March 23rd, 2022
भारतीय टीम

आईसीसी वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC WWC  2022) में भारतीय टीम का सेमीफाइनस खेलना लगभग तय है। बस भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ समझदारी से खेलना होगा। पहले तो टीम को जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, अगर किन्ही परिस्थितियोंं में टीम को हार का मुंह देखना पड़े तो हार का अंतर मामूली होना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे भारतीय टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल….

वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों में है कड़ा संघर्ष

वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 ( WWC  2022) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है। आधे से अधिक मैच हो चुके हैं। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) अपने 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। अब संघर्ष सिर्फ तीन टीमों के बीच बचा है।

भारतीय टीम अगर साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) से अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है लेकिन अगर टीम साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) से हार जाती है तो उसका अपने एनएनआर (NNR) के बदौलत सेमी फाइनल मे जगह बना सकती है। इसके लिए भारतीय टीम को बड़ी हार से बचना होगा।

वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम

वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC WWC  2022) में भारतीय टीम इस समय तीसरे पायदान पर है। अभी भारत (INDIA), वेस्टंडीज (WEST INDIES), आस्ट्रेलिया (AUTRALIA) और न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) को 1-1 मैच खेलने हैं। जबकि साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA), इंग्लैड(ENGLAND), बांग्लादेश (BANGLADESH) और पाकिस्तान (PAKISTAN) को 2-2 मैच खेलने हैं।

अगर पाकिस्तान (PAKISTAN) और बांग्लदेश (BANGLADESH) दोनों मैच जीत जाते हैं तो ही सेमीफाइनलिस्ट की लड़ाई में आ सकेंगे। अंक तालिका में इंग्लैड (ENGLAND) और न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) के पास 4-4 अंक हैं लेकिन न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) का एनएनआर (NNR) काफी कमजोर है यह दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने के बाद ही सेमी फाइनल में जगह बना पाएगी।

वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए इंग्लैड(ENGLAND) और वेस्टंडीज (WEST INDIES) मुसीबत बन सकते हैं। इंग्लैड (ENGLAND) को अपने दोनों मैच जीतने होंगे जबकि वेस्टंडीज (WEST INDIES) अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीत कर सेमी फाइनल्स तक पहुंच सकती है। इस तरह भारत को इंग्लैड (ENGLAND) व वेस्टंडीज (WEST INDIES) से आगे निकलने के लिए टीम को जीत के साथ  बड़ी हार से बचाव के फार्मूले को भी ध्यान में रखना होगा।

यहां देखें टीमोंं की अंक तालिका…

 

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला विश्व कप 2022, मिताली राज,