IND vs SL: भारतीय टीम टॉस जीतकर मोहाली टेस्ट मैच में करेगी पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने किया टीम में बड़ा बदलाव

By Aditya tiwari On March 4th, 2022
भारतीय टीम

टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अब टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में इस मुकाबले की आज शुरूआत हो रही है. भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में बड़ी बढ़त लेने का प्रयास करेगी. वहीं श्रीलंका टीम (SRI LANKA TEAM) भी वापसी करने का प्रयास करेगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलने वाली है.

सीरीज में बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

INDIAN TEAM

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) खुद को बल्लेबाजी से साबित करने का प्रयास करेंगे. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे हैं. जिसके कारण सभी फैंस की नजरें इन दोनों दिग्गजो पर टिकी हुई हैं.

श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) और रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए बड़ी पारियां खेलने का प्रयास करेंगे. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और रविचंद्रन अश्विन पहले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत नजर आ रही है. जहाँ पर दिमुथ करूणारत्ने और मैथ्यूज पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

INDIAN TEAM टॉस जीतकर करेगी पहले बल्लेबाजी

IND vs SL

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टॉस के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने (DIMUTH KARUNARATNE) आए. जहाँ पर भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसकी वजह से सभी कप्तान टॉस जीतकर ऐसा ही फैसला करना चाहते हैं. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम यहाँ पर भी सीरीज में बढ़त लेने का प्रयास करेगी. वहीं श्रीलंका की टीम अपनी वापसी करने का प्रयास करेगी.

यहाँ पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

INDIAN TEAM

इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), मंयक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जंयत यादव, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन –  दिमुथ करूणारत्ने, लाहिरू थिरिमने, पथुम निसांका, एंगलो मैथ्यूज, धंनजय डी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, लसिथ इमवुल्डनिया, सुरंगा लकमल.

Tags: दिमुथ करूनारत्ने, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, श्रीलंका क्रिकेट टीम,