IND vs SL: 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज में साबित होंगे मैच विनर, विराट और रोहित का लिस्ट में नाम नहीं

By Aditya tiwari On March 1st, 2022
INDIAN TEAM

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करके आत्मविश्वास हासिल कर लिया है. अब इन दोनों टीमों के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. जहाँ पर पहला मैच मोहाली तो दूसरा मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. इस सीरीज में नए कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं नजर आ रही है.

जिसका कारण उनके फॉर्म में आ रहा उतार चढ़ाव है. ऐसे में हम आपको उन 3 भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के खिलाड़ियो के बारे में बतायेंगे, जो टीम के लिए मैच विनर के रूप में सामने आ सकते हैं. इनमें से एक खिलाड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी नजर आ रही है.

1. श्रेयस अय्यर

SHREYAS IYER

 

दिग्गज अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) को अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी की तलाश चल रही है. जिस रेस में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) और हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) का नाम नजर आता है. लेकिन इस रेस में अभी श्रेयस अय्यर आगे नजर आ रहे हैं.

अय्यर ने हाल में ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नाबाद रहते हुए लगातार 3 अर्धशतक लगाया है. हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ दिया है. जिसके कारण ये कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी के बल्ले से जमकर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है. ये खिलाड़ी टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

2. रविंद्र जडेजा

RAVINDRA JADEJA

स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वो चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे (SOUTH AFRICA TOUR) पर नहीं जा सके थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने वापसी की है. जहाँ पर उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन करके एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है.

इस दौरान वो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं भारतीय सरजमीं पर उनके कद का गेंदबाज बहुत कम नजर आता है. फिल्डिंग में तो इस खिलाड़ी का कोई सानी नहीं नजर आता है. इसीलिए कहा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) इस सीरीज में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

3. जसप्रीत बुमराह

JASPRIT BUMRAH

तेज गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए इसकी अगुवाई जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) करते हुए नजर आ सकते हैं. बुमराह भारतीय सरजमीं पर बेहद कम टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन अब वो अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ इस सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. दरअसल उन्हें चयनकर्ताओं ने उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी दी हुई है.

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं किया था. जिसके कारण अब उनसे भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. टी20 सीरीज में उनकी लय बहुत शानदार नजर आई थी, जिसके कारण ही अब कहा जा रहा है कि इस सीरीज में बुमराह मैच विनर के रूप में नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही वो अपना कद और भी बढ़ाना चाहेंगे.

 

Tags: जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली,