IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके ये 3 खिलाड़ी टी20 विश्व कप में पक्की करेंगे अपनी जगह

By Shadab Ahmad On May 14th, 2022
भारतीय टीम vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके ये 3 खिलाड़ी टी20 विश्व कप में पक्की करेंगे अपनी जगह

आईपीएल 2022  (IPL 2022) के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम भारतीय दौरे पर 5 टी 20 मैचों की सीरीज भारतीय टीम से खेलने आ रही है। यह मैच 9 से 19 जून तक खेले जाएंगें। इससे टी20 क्रिकेट का रोमांच आईपीएल (IPL) बाद भी जारी रहेगा। ऑस्ट्रेलिया में नंबवर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2022) के तहत साउथ अफ्रीका का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा। अभी इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन मई के दूसरे सप्ताह के बाद टीम की घोषणा हो जाएगी।

आज के इस लेख में हम आपको बताएं कि कौन से 3 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर टी 20 वर्ल्डकप की टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

1- सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव  (SURYAKUMAR YADAV) भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण उनको श्रीलंका दौरे के दौरान टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। इसके बाद वो आईपीएल  (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेले हैं। उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 303 रन बनाए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उनकी भारतीय टीम में वापसी के आसार हैं। अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनको टी 20 विश्वकप में स्थान मिल सकता है।

2- हार्दिक पांडया

पिछले टी 20 विश्वकप में चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) की वापसी साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान तय मानी जा रही है। हार्दिक पांडया ने आईपीएल इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है। अब वो पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं।

साथ ही भारतीय टीम में आलराउंडर की जो कमी दिख रही है उसको हार्दिक पांडया पूरा करने में सक्षम है। हार्दिक पांडया ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में  10 मैचों में 333 रन बनाए हैं। अगर हार्दिक पांडया साउथ अफ्रीका दौरे पर बेहतरीन खेल दिखाने में कामयाब हो जाते हैं तो टी 20 टीम में उनको स्थान मिलना तय है।

3-दिनेश कर्तिक

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) को फिनिशर के रोल में स्थान मिलने की बात लगभग तय है। वो पिछले दो वर्षों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जिस प्रकार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनको टीम में स्थान मिलना तय है।

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) के बाद अब तक टीम में कोई परफेक्ट फिनिशर नहीं है। ऐसे में अगर वो साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टी 20 विश्वकप की टीम के सदस्य बन सकते हैं।

Tags: आईपीएल 2022, दिनेश कार्तिक, भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडया,