टेस्ट क्रिकेट में 2022 के अंत तक कुछ ऐसी नजर आ सकती है भारतीय टीम की बल्लेबाजी, दिग्गज होंगे बाहर

By Aditya tiwari On January 3rd, 2022
INDIAN TEAM

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने 2014 के बाद से बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन पिछले 2 सालों से टीम की बल्लेबाजी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. जिसके कारण ही अब बदलाव के सुर सुनाई देने लगे हैं. साल 2022 के अंत तक भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी में कुछ बड़े बदलाव नजर आने के आसार नजर आने लगे हैं.

INDIAN TEAM के शीर्षक्रम में कई खिलाड़ी पेश कर रहे हैं दावेदारी

INDIAN TEAM

साल 2019 से अगर सलामी बल्लेबाजी की करें तो कई खिलाड़ी नजर आए है, जिन्होंने खुद को साबित किया है. लेकिन 2 नाम अभी इसके दावेदारी में सबसे आगे हैं. पहले केएल राहुल (KL RAHUL) तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की जगह पक्की नजर आती है. लेकिन उनके विकल्प के रूप में मंयक अग्रवाल, शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) और पृथ्वी शॉ नजर आते हैं.

लेकिन समस्या का विषय INDIAN TEAM में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा का नाम नजर आता है. जो 2019 से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियो की बात करें वो दावेदार मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) और गिल नजर आते हैं. जहाँ तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW), प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम नजर आ सकता है.

मध्यक्रम में भी दिख सकता है बड़ा बदलाव

AJINKYA RAHANE

अगर नंबर 4 की बात अभी करें तो उसमें अभी भी INDIAN TEAM के कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की जगह पक्की नजर आती है. लेकिन नंबर 5 पर खेलने वाले अंजिक्य रहाणे की जगह अब खतरे में नजर आती है. उनकी जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) और हनुमा विहारी के रूप में विकल्प नजर आते हैं. दोनों ही खिलाड़ियो ने खुद को मौका मिलने पर लगातार साबित किया है. जिसके कारण वो दौड़ में हैं. वहीं नंबर 6 पर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का दावा मजबूत नजर आता है. लेकिन अब रिद्धीमान साहा की जगह जा सकती है, उनकी जगह टीम अब श्रीकर भरत को मौका देने के बारें में सोच सकती है.

यहाँ पर देखें 2023 में भारतीय टेस्ट टीम की संभावित बल्लेबाजी क्रम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, मंयक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत.

Tags: अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली,