IND vs SL: मोहाली टेस्ट मैच में मौसम डालेगी बहुत बड़ा प्रभाव, जानिए कैसा रहेगा 5 दिन मौसम का हाल

By Aditya tiwari On March 3rd, 2022
IPL 2022, DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी खलल?

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने अपना पूरा ध्यान अब टेस्ट सीरीज पर लगा दिया है. जिसका पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए मैदान पर 4 मार्च को होने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. इस मैच के दौरान सभी 5 दिन कैसा मौसम रहने वाला है, ये इस लेख में बताया गया है. फैंस जानना चाहते हैं कि क्या बारिश होगी या नहीं.

भारतीय टीम सीरीज में बनाना चाहेगी बड़ी बढ़त

INDIAN TEAM

दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने टेस्ट फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके कारण भारतीय टीम को रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के रूप में नया लेकिन अनुभवी कप्तान मिला है. कोहली और रोहित दोनों के बल्लेबाजी पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं युवा श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) और हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) अपने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए नजर आ सकते हैं.

गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. श्रीलंका टीम के पास भी अच्छी गेंदबाजी नजर आ रही है. जहाँ पर स्पिनर में विविधिता के साथ तेज गेंदबाजी में भी गति मौजूद है. वहीं बल्लेबाजी की तरफ देखें तो दिनेश चंडीमल (DINESH CHANDIMAL) और कप्तान दिमुथ करूनारत्ने का अनुभव टीम का फायदा दे सकता है.

जानिए क्या बारिश डाल सकती है IND vs SL मैच में खलल

IND vs SL

बात करें अगर 4 मार्च को मोहाली में शुरू होने वाले टेस्ट मैच के दौरान मौसम की तो वो साफ रहने वाला है. इस दौरान नमी 59% रहने वाली है. जो मौसम को साफ रखने में अहम भूमिका निभाने वाली है. मौसम की बात करें तो हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हवा 14 KMPH की गति से बहने वाली है.  मैच के दूसरे दिन भी बारिश की कोई आशंका नहीं है. हालांकि तीसरे दिन बादल छाए रहे सकते हैं.

लेकिन बारिश होने की आशंका नहीं है. वहीं मैच के चौथे और पांचवे दिन भी कोई वर्षा नहीं होगी. हवा का असर खेल पर बहुत ज्यादा नहीं रहने वाला है. शाम के समय मौसम थोड़ा थंडा रह सकता है. जो श्रीलंका टीम को दिक्कते दे सकता है. लेकिन भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए इसे अच्छा संकेत कहा जा सकता है. टॉस जीतकर दोनों ही टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, श्रीलंका क्रिकेट टीम,