IND vs SA T20: 3 खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिलना चाहिए था मौका, लेकिन चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

By Twinkle Chaturvedi On May 22nd, 2022
3 खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में मिलना चाहिए था मौका

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) जल्द ही नीली जर्सी पहनकर साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ खेलने के लिए तैयार है। साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे के लिए आ रही है जिसमें दोनों टीमों के बीच 5 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच 9 जून से भारत के अलग-अलग मैदानों दिल्ली, बैंगलोर, कटक, विजाग और राजकोट में खेला जाएगा जिसकी घोषणा बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही कर दी थी। इस टी-20 श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने 18 सद्सीय टीम की घोषणा कर दी है।

 साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के केएल राहुल चुने गए कप्तान

Ind Vs Eng: KL Rahul Reveals Why He Covered His Ears & Closed His Eyes For Century Celebrations

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को इस टी-20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया हैं। केएल राहुल का यह आईपीएल सीजन कमाल का रहा है बल्ले से रन और कप्तानी में राहुल ने शानदार काम किया हैं। ऋषभ पंत इस श्रृंखला के लिए उप-कप्तान चुने गए हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार हैं

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशन किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों को दिया जाना था मौका

Dilip Vengsarkar calls for an end to Ravichandran Ashwin's white-ball exile | Sports News,The Indian Express

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए खिलाड़ियो की घोषणा हो गयी है। लेकिन इस सूची में तीन नाम ऐसे है जिन्हें भारतीय टीम सेलेक्टर को टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में चुना जाना चाहिए था। वे खिलाड़ी है संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी और आर. अश्विन इन तीनों खिलाड़ियो को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। सूची में शामिल कई खिलाड़ियों की जगह इन तीन खिलाड़ियों को सेलक्टर टीम में जगह दे सकते थे।

संजू सैमसन और रविचंद्रन अश्विन इस वक्त आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आ रहे है और दोनो ही खिलाड़ियो ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। अश्विन ने तो गेंद और बल्ले दोनो के अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौेका दिया हैं। संजू सैमसन विकेटकीपिंग और मीडिल ओवरों में टीम में एक अच्छी भूमिका निभा सकते थे। राहुल त्रिपाठी आईपीएल के इस सीजन में एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में सामने आए है। भारतीय टीम में एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में राहुल त्रिपाठी अच्छी भूमिका में दिखाई देते।

 

 

Tags: आर अश्विन, केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, भारत बनाम दक्षिण अप्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल त्रिपाठी, रोहित शर्मा, संजू सैमसन,