Asia Cup 2022 के लिए सिलेक्टर्स का सिरदर्द बने भारतीय टीम के खिलाड़ी, जानिए कब होगा टीम का ऐलान

By Satyodaya On August 2nd, 2022
Asia Cup 2022 के लिए सिलेक्टर्स का सिरदर्द बने भारतीय टीम के खिलाड़ी, जानिए कब होगा टीम का ऐलान

इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है। जहां पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल नहीं है जिस का तीसरा मैच आज खेला जाएगा। वहीं वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुई नजर आएगी। हालांकि इन दिनों भारतीय टीम सबसे ज्यादा एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियों में लगी है जो कि जिंबाब्वे दौरे के बाद खेला जाएगा।

जिंबाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल है। वहीं इसी बीच एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होना है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई जल्दी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर देगी जिसमें सिलेक्टर्स को काफी चिंता सता रही है। आइए जानते हैं आखिर किस वजह से सिलेक्टर्स को चिंता सता रही है और कब भारतीय टीम का ऐलान होगा।

इन खिलाड़ियों की वजह से सिलेक्टर्स की बढ़ी चिंता

Asia Cup के लिए सिलेक्टर्स का सिरदर्द बने भारतीय टीम के खिलाड़ी, जानिए कब होगा टीम का ऐलान

दरअसल भारतीय टीम में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। वहीं एशिया कप की टीम को लेकर चयनकर्ताओं को काफी चिंता सता रही है। भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चयनकर्ताओं का सिरदर्द बन चुके हैं। दरअसल एशिया विश्व कप में भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली की वापसी तो तय है। वही ऋषभ पंत भी ओपनर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।

केएल राहुल एशिया विश्व कप में वापसी करने वाले हैं विराट कोहली और केएल राहुल की वजह से दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर को जगह मिल पाना बहुत मुश्किल लग रहा है। चयनकर्ता विराट और केएल राहुल के होते हुए इन खिलाड़ियों को कैसे जगह दे पाएंगे। इसीलिए सिलेक्टर्स की चिंता बढ़ती जा रही है। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं आखिर कब एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा।

इस दिन एशिया कप के लिए तैयार होगी भारतीय टीम

Asia Cup के लिए सिलेक्टर्स का सिरदर्द बने भारतीय टीम के खिलाड़ी, जानिए कब होगा टीम का ऐलान

एशिया कप को लेकर भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए हैं। जिससे आप जल्द ही भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान करेगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 अगस्त तक हो जाएगा। क्योंकि 8 अगस्त तक सभी टीमों को एशिया कप में अपनी स्क्वायड भेजनी है। एशिया कप के लिए 15 सदस्य टीम का 8 अगस्त तक का ऐलान हो।

वही एशिया कप से t20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों का भी अंदाजा लग जाएगा। ज्यादातर एशिया कप ने वही खिलाड़ी खेलेंगे जो t20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है जिसमें पहला मैच भारतीय टीम ने जीता तो दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया है।

Read more-IND vs WI: खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर को आखिर कब तक बैक करेगी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों के साथ अन्याय कर रही है मैनेजमेंट

Tags: एशिया कप, भारतीय टीम, वेस्टइंडीज,