52 साल के ODI क्रिकेट इतिहास में बजा टीम इंडिया का डंका, भारत बना यूनिवर्स बॉस! ऐसा कारनामा करने वाली बनी विश्व की पहली टीम

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
भारतीय टीम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जिसका बीते दिन यानी 15 जनवरी को अंत हुआ है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सीरीज के तीसरे मैच की बात करें तो इसमें भारतीय टीम की शानदार जीत ने हर किसी को प्रभावित किया और इतिहास रच दिया.

इस मैच में टॉस जीतते हुए भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 390 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. भारत द्वारा दिए गए 391 रनों के बड़े लक्ष्य को चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम मुंह के बल गिरी और महज 73 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसी के साथ भारतीय टीम को इस मैच में सौ या दो सौ से नहीं बल्कि पूरी 317 रनों से जीत हाथ लगी.

विराट कोहली और शुभमन गिल का शतक

भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ खेला गया तीसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में भारतीय टीम के दो बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी जड़ डाली. ये दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल और विराट कोहली रहे. जहां एक तरह शुभमन गिल ने भारत की पारी की शुरुआत करते हुए 116 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले और 2 छक्के.

वहीं इसके बाद धाकड़ बल्लेबाजी करते नंबर तीन पर आकर बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने इस मैच में 166 रनों की शतकीय पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 13 चौके और 8 छक्के देखने मिले थे. दोनो ने मिल कर भारतीय टीम को 350 के स्कोर को पार कराया.

तीसरे वनडे मैच में भारत की एतिहासिक जीत

भारतीय टीम ने वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम के बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा और कहीं से भी पीछे नहीं रहे. श्रीलंका के खिलाफ ये वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी शानदार रही. सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने टॉस में बाज़ी मेरे हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 391 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के सामने रखा. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और महज 73 रन जड़ते हुए ऑल आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम को 317 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई. ये जीत अब तक की ऐतिहासिक जीत रही, क्योंकि अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ है की वनडे मैच में किसी टीम ने इतने बड़े मार्जिन के साथ जीत अपने नाम की हो.

Tags: भारतीय टीम, विराट कोहली, शुभमन गिल,