दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई सरप्राइज एंट्री तो वहीं मैच विनर हुआ बाहर

By Twinkle Chaturvedi On September 12th, 2022
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई सरप्राइज एंट्री तो वहीं मैच विनर हुआ बाहर

एशिया कप 2022 (ASIA CUP) के बाद अब भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अपना पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) , साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ होने वाले घरेलू सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WORLD CUP) की तैयारियों में लग चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI)  ने टी20 विश्व कप 2022 के साथ-साथ आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा आज 12 सितंबर को कर दी हैं।  आइए जानते हैं साऊथ अफ्रीका के खिलाफ अंतराष्ट्रीय टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम क्या हैं-

बुमराह और हर्षल बनेंगे हिस्सा तो वहीं हार्दिक रहेंगे बाहर

भारतीय टीम 20 सितंबर से पहले आस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी। उसके बाद 28 सिंतबर से साऊथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज का हिस्सा बनेगी। भारतीय टीम इसी साल जून 2022 में साऊथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आई थी। वह सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई थी।

आईपीएल के तुरंत बाद होने के चलते इस सीरीज में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी आराम में थे। ऋषभ पंत इस सीरीज के कप्तान थे। लेकिन 28 सितंबर से होने वाले इस टी20 सीरीज में भारत के शेर खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से लेकर जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) इस सीरीज का हिस्सा हैं।

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।  जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) दोनों विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ा रोल अदा करने वाले हैं। विश्व कप से पहले यह सीरीज दोनों के लिए अपने फॉर्म को देखने का एक अच्छा मच रहेगा।

मोहम्मद शमी और दीपक चाहर भी हैं टीम का हिस्सा

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) और मोहम्मद शमी का भी नाम हैं। आपको बता दें मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) काफी समय से भारत के लिए टी20 खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। मोहम्मद शमी को विश्व कप की टीम में स्टैंड बॉय खिलाड़ी में जगह मिली हैं।

बीसीसीआई ने उनके टी20 फॉर्म को देखने के लिए साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें टीम में जगह दी हैं। ताकि अगर कोई चोटिल हो जाए तो शमी उनके जगह पर एकदम फिट बैठे। दीपक चाहर एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। दीपक भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में स्टैंडबॉय खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

Tags: जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, हर्षल पटेल, हार्दिक पांड्या,