आईपीएल खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा क्रिकेट एंटरटेनमेंट, भारतीय टीम की 6 महीने का शेड्यूल जारी

By Twinkle Chaturvedi On June 22nd, 2022
आईपीएल खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा क्रिकेट एंटरटेनमेंट, भारतीय टीम की 6 महीने का शेड्यूल जारी

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन भारत में इस बार सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका हैं। इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के हराकर इस सीजन को अपने नाम किया। आईपीएल खत्म होने के ठीक बाद भारतीय टीम नीली जर्सी पहनकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया कहां और किसके साथ सीरीज खेलेगी। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। अब लगभग 6 महीनों तक भारतीय टीम के साथ हमारा क्रिकेट सफर जारी रहने वाला हैं।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ करेगी पहली शुरूआत

India vs South Africa T20 2022: Know schedule, telecast and watch live streaming in India

भारतीय टीम 9 जून से भारत के अलग-अलग मैदानें में ही 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई ने वेन्यू और इस सीरीज के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी हैं। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्म्द शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। केएल राहुल इस सीरीज में कप्तान और ऋषभ पंत उप-कप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह डेब्यू करने वाले हैं। साथ ही आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक और आईपीएल ट्रॉफी विजेता हार्दिक पंड्या की नीली जर्सी में वापसी हो रही हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

भारतीय टीम का अगले 6 महीने का शेड्यूल

IND v WI, 1st ODI: Indian team wears black armbands to pay respect to late Lata Mangeshkar | Sports News,The Indian Express

  1. दक्षिण अफ्रीका का भारतीय दौरा- 9 जून से 19 जून तक 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए
  2. जून में 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा
  3. साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसका आखिरी टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत जून और जूलाई 2022 में इंग्लैंड का दौरा करेगी।
  4. जुलाई और अग्सत 2022 में वेस्टइंडीज़ के साथ 3 वनडे और 5 टी-20 मचों की सीरीज
  5. अग्सत 2022 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत का श्रीलंका दौरा।
  6. एशिया कप 2022 अगस्त और सितंबर 2022
  7. सितंबर 2022 में 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत का आस्ट्रेलिया दौरा।
Tags: के एल राहुल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या,