इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले मौके का उठाया पूरा फायदा, टीम में अपनी जगह कर ली है पक्की

By Adeeba Siddiqui On November 29th, 2022
भारतीय टीम

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने बाजी मार ली. सीरीज का पहला मुकाबला जहां बारिश के कारण रद्द हुआ. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने बाजी मारी और आज के तीसरे मुकाबले में बारिश की खलल के कारण मैच टाई हो गया.

इस सीरीज में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने मिले मौके का सही तरह उपयोग किया और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सूची में शामिल हैं. चकिया जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.

इन 3 भारतीय खिलाड़ियो ने उठाया मौके का फायदा

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें लंबे समय बाद टीम में खेलने का अवसर मिला और उन्होंने इस अवसर का सही उपयोग करते हुए खुद को साबित किया.

आज के मुकाबले में सिराज ने 4 ओवर न्यूजीलैंड के खिलाफ डाला वहीं इस दौरान महज 17 रन लुटाते हुए न्यूजीलैंड के 4 अहम विकेट अपने नाम किए. वहीं इससे पहले सीरीज के दूसरे मैच में भी 2 विकेट चटकाए थे. मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में मिले मौके का पूर्ण इस्तेमाल किया और अपने घातक प्रदर्शन से टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए.

इस सूची में दुसरा नाम भारतीय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का है. चहल भी उन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने बीसीसीआई द्वारा दिए गए मौके का सही उपयोग करते हुए घातक प्रदर्शन किया. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई थी मगर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

जिसके बाद अब इस सीरीज पर बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल किया और हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जिसके बाद उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया. सीरीज के दूसरे मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर डाले, वहीं 27 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए.

इस सूची में तीसरा नाम भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुडा का है. दीपक हुडा ने इस सीरीज में मिले मौके का सही इस्तेमाल करते हुए अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में तो नहीं मगर गेंदबाजी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए बेहद किफायती साबित हुए.

दीपक हुड्डा ने सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन लुटाते हुए टीम के 4 महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल करी. इसके बाद आज के मुकाबले में दीपक ने गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 ओवर डाला, भलेही उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई मगर उन्होंने उन्होंने महज 3 रन खर्च किए.

Tags: दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल,