अनुष्का शर्मा हैं MA पास तो सचिन की पत्नी है डॉक्टर, जानिए भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स की पत्नियों ने क्या की है पढ़ाई

By Satyodaya Media On April 26th, 2022
अनुष्का शर्मा हैं MA पास तो सचिन की पत्नी है डॉक्टर, जानिए भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स की पत्नियों ने क्या की है पढ़ाई

भारतीय टीम के क्रिकेटर्स के पास दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है, लेकिन कई प्लेयर्स जेंटलमैन गेम में अपना करियर बनाने की वजह से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए. हालांकि उन खिलाड़ियों की पत्नियां कहीं ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. आइए जानते हैं इन क्रिकेटर्स की वाइफ की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है.

अनुष्का शर्मा


पूर्व भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक बॉलीवुड स्टार हैं. उन्होंने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया और फिर इकोनॉमिक्स मास्टर्स किया है. इनकी नेट वर्थ 46 मिलियन डॉलर है। हालाँकि अब ये फ़िल्मी दुनिया से दुरी बनाये हुए हैं। इनका अधिकत्तर वक़्त परिवार के साथ व्यतीत हो रहा है।

रितिका सजदेह


मौजूदा समय के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर रह चुकी हैं, उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.फ़िलहाल रितिका अपने परिवार के साथ व्यस्त हैं और पूरा समय उनको ही देती हैं।

संजना गणेशन


भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मार्च 2021 में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी की थी. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. इनका नेट वर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर का है। इनके इनकम का मुख्य जरिया शो होस्टिंग और स्पोर्ट्स मॉडलिंग है।

हसीन जहां


भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.हालांकि ये कपल किसी मनमुटाव के कारणवश अब साथ नहीं रहते हैं।

साक्षी धोनी


दिग्गज भारतीय टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार किए जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) की वाइफ साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। इनकी मुलाकात भी एक होटल में हुई थी। जिस दौरान कप्तान कूल अपना दिल हार बैठे थे।

अंजलि तेंदुलकर


मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की वाइफ अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) पेशे से डॉक्टर हैं.आपको जानकर हैरानी होगी की इनकी नेटवर्थ 170 मिलियन डॉलर की है।

राधिका रहाणे


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे की वाइफ उनके बचपन की एक दोस्त थी, जिनसे रहाणे ने शादी साल 2014 में की थी. राधिका ने ग्रजुएट किया है,जिसकों उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के गणेश विनायक वेज काॅलेज से पढाई की थी.

हेजल कीच


युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच लंदन की रहने वाली है। उन्होंने अपनी शिक्षा इंग्लैंड में रहकर ही पूरी की। उन्होंने अपनी स्कूलिंग की शिक्षा रेडब्रिज स्थित बिल हाई स्कूल से की है।

गीता बसरा


भारतीय टीम के टर्नबनेटर नाम से प्रसिद्ध हरभजन सिंह की पत्नी का नाम गीता बसरा है,जो कि लंदन से अपनी पढ़ाई को पूरी किया। इसके बाद अपना करियर एक्टिंग फील्ड में रखने के लिए किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से पढाई की।

प्रियंका रैना


प्रियंका रैना भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना की वाइफ है। उन्होंने अपनी पढ़ाई गाजियाबद के  बीटेक काॅलेज से पूरा किया। प्रियंका  एसेन्च्यूर और विप्रो जैसी बड़ी कम्पनी में काम कर चुकी है।

Tags: अनुष्का शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना,