बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के लिए जाएगी Indian Team, टीम को मिलने वाला है एक नया कोच

By Deepansha kasaudhan On May 27th, 2023
टीम इंडिया के लिए 'तुरुप का इक्का' साबित होगा ये दमदार खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप टीम में होगी डायरेक्ट एंट्री!

इन दिनों भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल खेला जा रहा है। इसके तुरंत बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेलना है। आपको बता दें कि, पुरुष क्रिकेट टीम की तरह महिला क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल भी इस साल काफी ज्यादा व्यस्त बताया जा रहा है। टीम को अगले महीने यानी जून में बांग्लादेश का दौरा भी करना है। इस दौरे से पहले टीम (Indian Cricket Team) को वनडे मैच और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने महिला क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से मुलाकात की है।

बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे, 3 टी20 मैचों के लिए जाएगी Indian Cricket Team

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय पुरुष टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ मुख्य खिलाड़ियों से मिलने भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कई छोटे हुनर भी खिलाड़ियों को सिखाए हैं।

Indian Cricket Team को सिखाया हुनर

बता दें कि बांग्लादेश के दौरे से पहले भारतीय महिला टीम एमसी में अनुकूल शिविर का हिस्सा है। बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी की कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया कि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सीनियर महिला क्रिकेटर और के साथ बहुत ही व्यवहारिक बातचीत की, उन्हें तैयारी, निरंतर सुधार की आवश्यकता और उत्कृष्टता हासिल करने की प्रक्रिया पर नया दृष्टिकोण मिला है। हम भारत की महिला क्रिकेटरों के साथ बातचीत का समय निकालने के लिए राहुल द्रविड़ को धन्यवाद देते हैं।

बता दें कि, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, रिचा घोषित, जेमिमा रोड्रिग्स, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकार, देविका वैद्य, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी सहित भारत के कुछ टॉप क्रिकेटर ने इस शिविर में हिस्सा लिया था।

Tags: बांग्लादेश, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,