IPL 2022: इन 3 खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल न करके रोहित शर्मा और चयनकर्ता करेंगे नाइंसाफी, कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

By Shadab Ahmad On May 17th, 2022
IPL 2022: इन 3 खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल न करके रोहित शर्मा और चयनकर्ता करेंगे नाइंसाफी, कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के खत्म होने में अब गिनती के दिन शेष बचे हैं। लीग के 63 मैच खत्म हो चुके हैं, अब सिर्फ 7 मैच शेष हैं। हर बार की तरह इस बार आईपीएल (IPL)  के इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन की बदौलत वो भारतीय टीम (INDAIAN TAEAM) में स्थान पाने के हकदार हैं लेकिन कप्तान रोहित र्श्मा और चयनकर्ता इन खिलाड़ियों भारतीय टीम में शामिल न करने पर इन खिलाड़ियों के साथ अन्याय करेंगें। आईए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी

1- शुभमन गिल

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (SUBMAN GILL)ने शानदार प्रदर्शन किया है। इनके खेल की तारीफ सभी वरिष्ठ क्रिकेटरों ने की है। यह क्रीज पर रुककर बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं। साथ ही लंबे शॉर्ट लगाने में भी माहिर हैं। इस सीजन में शुभमन गिल ने 12 मैचों में 384 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 134 के आसपास का है लेकिन अभी फिलहाल इनको टीम में जगह मिल पाना मुश्किल दिख रहा है।

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के खराब फार्म के बाद भी इस युवा खिलाड़ी को अवसर मिलना कठिन हैं। बता दें कि पिछले दो आईपीएल से शुभमन गिल (SUBMAN GILL) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2020 में भारतीय टीम ने इनको मौका दिया था लेकिन 3 वनडे खेलने के बाद वो टीम से बाहर हो गए ।

2- उमेश यादव

IPL 2022, SRH vs KKR: पर्पल कैप का ताज़ अब भी है वानिंदु हसरंगा के नाम, केकेआर के उमेश यादव की हुई टॉप-10 में एंट्री

IPL 2022, SRH vs KKR: पर्पल कैप का ताज़ अब भी है वानिंदु हसरंगा के नाम, केकेआर के उमेश यादव की हुई टॉप-10 में एंट्री

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी उमेश यादव (UMESH YADAV) ने इस आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की है। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने कई मैचों में बल्लेबाजी में भी कौशल दिखाया है। इस सीजन पर अब तक उमेश यादव 12 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा 55 रनों का भी योगदान दिया है।

उमेश यादव की भारतीय टीम में वापसी के आसार कम हैं। कारण यह है कि भारतीय टीम में फिलहाल जगह नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल पूरी तरह से अपने स्थान पर फिट हैं। चोट के कारण हुए भुनेश्वर कुमार (BHUNESHWAR KUMAR) बाहर हुए हैं लेकिन इस सीजन में वो भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और भुनेश्वर के वापसी के आसार ज्यादा हैं।

3- दिनेश कार्तिक

 

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) का भी टीम में स्थान पक्का नहीं है। अभी तक टीम के स्थाई विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  (RISHABH PANT) पर ही टीम ज्यादा आसरित है। अगर किसी तरह ऋषभ पंत को स्थान नहीं मिलता है तो चयनकर्ताओं की नजर संजू सैमसन पर है।

हालांकि इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की है। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से सीजन के सबसे अच्छे फिनिशरों में एक रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 192 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। इसके बाद भी इनको टीम में लिए जाने के आसार कम ही हैं।

 

Tags: आईपीएल 2022, उमेश यादव, भारतीय क्रिकेट टीम, शुभमन गिल,