ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को जगह मिलना तय, लंबे समय के बाद करेंगे वापसी

By Shadab Ahmad On May 28th, 2022
आईपीएल खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा क्रिकेट एंटरटेनमेंट, भारतीय टीम की 6 महीने का शेड्यूल जारी

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई(BCCI) ने भारतीय टीम की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। अभी भी वनडे की घोषण होना शेष है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह में वनडे टीम की भी घोषणा हो जाएगी। इसमें टीम के स्थाई खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल (IPL) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी स्थान मिलना तय है।

हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर चुके हैं। यह इंग्लैंड के खिलाफ 3 एक दिवसीय मैच का हिस्सा हो सकते हैं।

1-शिखर धवन

शिखर धवन (SHIKHAR DHWAN) ने भारतीय वनडे टीम के स्थाई बल्लेबाज है। यह कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) व केएल राहुल (KL RAHUL) के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हैं। जनवरी माह में साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ विदेशी धरती पर शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर बहुत खास नहीं कर सके थे।

इसके बाद अब आईपीएल (IPL) में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। यह लगभग तय है कि चयनकर्ता की ओर से जो टीम घोषित की जाएगी, उसमें टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) का नाम होना तय है। अगर वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो इनकी भूमिका और भी बड़ी हो सकती है।

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम में  वर्ष 2020 के बाद से तेज गेंदबाज मो. शमी (MOHAMMAD SHAMI) बाहर चल रहे हैं। इस बार टीम में दीपक चाहर के न होने के कारण उनको स्थान मिलना तय माना जा रहा है। इंग्लैंड में मैच होने के कारण कम से कम 3 तेज गेंदबाजों को लेकर मैदान पर उतरना होगा। इसमें मो. शमी की वापसी होना लगभग तय माना जा रहा है।

वैसे भी मो. शमी ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की है। इस कारण वश भी उनको टीम में स्थान दिया जा सकता है। बीसीसीआई ने टेस्ट की जो टीम घोषित की है, उसमें जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) के अलावा दो तेज गेंदबाज मो.शमी और मोहम्मद सिराज को स्थान दिया है। इनमें मो. शमी को ही चांस मिलना तय माना जा रहा है।

शार्दुल ठाकुर

टीम के तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के विकल्प के रूप में मौजूद शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) को टीम में स्थान मिलना तय है। कारण यह है कि टीम को जीत के लिए कम से कम 7वें डाउन तक बल्लेबाजी चाहिए। इसके अलावा तेज पिचों पर मैच होने के कारण शार्दुल ठाकुर जैसा खिलाड़ी ही टीम में फिट हो जाएगा। इनके हालिया प्रदर्शन बहुत बेहतर न हो पाने के बाद भी टीम इनको मौका देना चाहेगी। इस कारण इनका टीम में खेलना लगभग तय है। यह इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी की कमान भी संभालते दिखाई देंगें।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, मो शमी, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन,