टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं रोहित शर्मा तो इन 3 तेज गेंदबाजों में से किसी एक को मौका देना है जरूरी

By Shadab Ahmad On June 7th, 2022
टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं रोहित शर्मा तो इन 3 तेज गेंदबाजों में से किसी एक को मौका देना है जरूरी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की बड़ी परीक्षा होने वाली है। इनको कई वर्षों से भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट न जीत पाने के दाग को टी 20 वर्ल्ड कप में साफ करना होगा। इसके लिए भारतीय टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक के खिलाड़ियों को पूरी तरह फिट रखने के साथ इन खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

ऐसे में टीम की सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी में सुधार की जरूरत होगी। टीम में बायें हाथ के तेज गेंदबाज को शामिल करना होगा। यह गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) के साथ गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में हो विकेट लेने में सफल हो। आज हम आपको इस लेख में 3 ऐसे गेंदबाज बताएंगे जो आईपीए में बेहतर प्रदर्शन कर रहे और यह भारतीय टीम का हिस्सा बनकर टीम की सबसे बड़ी कमजोरी को समाप्त कर सकते हैं।

1- अर्शदीप सिंह

आईपीएल (IPL) में पिछले 3 वर्षों से अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) खेल रहे हैं। यह बायें हाथ के सीमर गेंदबाज होने के साथ सही लाइन लेंथ पर अच्छी गेंदबाजी करते हैं। पिछले आईपीएल में इनका प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 12 मैच खेलते हुए खेलते हुए 18 विकेट मिले थे। इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने लगातार बल्लेबाजों को परेशान किया है।

इस सीजन में उनको 12 मैचों में मात्र 7 विकेट मिले हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी में पहले से अधिक पैनापन आया है। ऐसे में जब भारतीय टीम को एक बायें हाथ के गेंदबाज की जरूरत है तो अर्शदीप सिंह एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यह शुरुआती स्पेल में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी करने में सक्षम दिखाई देते हैं।

2- मोहसिन खान

आईपीएल 2022  (IPL 2022) में मोहसिन खान (MOHSIN KHAN) ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। मौजूदा समय में यह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सबसे मुख्य गेंदबाज बन गए है। अब तक पूरे सीजन में मोहसिन खान ने शुरुआती स्पेल में रन को रोकने के साथ विकेट को निकालने में भी सफलता पाई है।

इस सीजन में मोहसिन खान ने 6 मैच खेलते हुए 10 विकेट लिए हैं। यह तेज गेंदबाजी करते गेंद की दिशा को सही रखने में कामयाब रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आईपीएल जैसे खेल में अब तक 126 बॉल फेंकने के बाद सिर्फ 106 रन खर्च किए है। यह भारतीय टीम के लिए शुरुआती ओवर में बेहतर करने में सक्षम है।

3- टी नटराजन

भारतीय टीम का पहले भी हिस्सा रह चुके टी नटराजन (T NATRAJAZN) ने चोट से उभरते हुए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन उनकी वापसी का जारिया बन सकता है। टी नटराजन ने अब तक आईपीएल (IPL) के इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच के शुरुआत में ही विकेट निकालने में कामयाब दिखे हैं। इस सीजन में वो अब तक 9 मैचों में वो 17 विकेट ले चुके हैं।

टी नटराजन का इस्तेमाल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुरुआत ओवर के साथ बीच और आखिर तीनोंं परिस्थितयों में किया है। हर अवसर पर वो विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं। अब उनके शानदार प्रदर्शन के बाद इस बायें हाथ गेंदबाज की वापसी हो सकती है। यह भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन करते टी 20 वर्ल्ड कप में धूम मचा सकते हैं।

 

Tags: अर्शदीप सिंह, आईपीएल 2022, टी नटराजन, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहसिन खान,