भारतीय टीम को मिल गए 2 नए तेज गेंदबाजी के सुपरस्टार, डेथ ओवरों में नहीं खेलने देंगे बुमराह की कमी

By Adeeba Siddiqui On November 28th, 2022
सूर्यकुमार यादव

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह रही टीम के गेंदबाजी. इस मुकाबले में भारतीय टीम के एक भी गेंदबाज ने एक भी विकेट हासिल नहीं किया था.

यही वजह थी की इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल करी. भारत ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टी20 सीरीज खेली जिसमें टीम के गेंदबाज कामयाब हुए और अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए किफायती साबित हुए. जिसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया.

इन दो गेंदबाजों ने किया कमाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के दो घातक गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. बीते दिन हुए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर डाले और इनमें 4–4 विकेट चटकाए.

इन दोनो की कातिलाना गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड की टीम को चारो खाने चित कर दिया था. न्यूजीलैंड पूरे 20 ओवर तक भी नहीं पहुंच सकी थी और महज 160 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इन दोनो भारतीय गेंदबाजों में अंत के 4 ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 8 विकेट चटका दिए थे.

दोनों ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोका

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने बीते दिन हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के तीसरे मुकाबले में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और न्यूजीलैंड के छक्के छुड़ा दिए. न्यूजीलैंड का पहला विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाया, सबसे पहला विकेट उन्होंने ओपनर फिन एलन का लिया. वहीं इसके बाद अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से कॉन्वे को महज 19 रन बनाने दिए.

इसके बाद मोहम्मद सिराज भी बेहद किफायती गेंदबाजी करते दिखे. सिराज ने चैपमैन को महज 12 रन बनाने दिए और उनका विकेट चटका दिया. न्यूजीलैंड की टीम 10 ओवर तक 74 रनों पर थी. वहीं 13वें ओवर में टीम 100 रनों पर पहुंच गई थी इसके पीछे फिलिप्स का हाथ था. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिलिप्स का विकेट मोहम्मद सिराज ने ही चटकाया उन्होंने फिलिप्स को कैच आउट कराया.

16वें ओवर तक न्यूजीलैंड की टीम महज 2 विकेट के नुकसान पर थी, मगर आखिरी के 4 ओवर टीम के लिए बेहद भारी रहे और भारतीय घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी की हुए बेहद कम रन गवाए और बदले में 4–4 विकेट हासिल किए. लगातार 8 विकेट के नुकसान के चलते न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर तक भी नहीं पहुंच सकी, और 19.5 ओवर में ही ऑल आउट होते हुए महज 160 रनों तक पहुंच सकी.

Tags: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,