स्मृति मंधाना के विनिंग सिक्स पर मैदान में जोश से दौड़ पड़ी पूरी टीम, अनोखे जश्न ने फैंस का बनाया दिन, वायरल हुआ वीडियो
स्मृति मंधानाः वूमेंस एशिया कप (WOMENS ASIA CUP) 2022 का फाइनल मुकाबला आज 15 अक्टूबर तो भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) और श्रीलंका महिला टीम (SRILANKA WOMEN TEAM) के बीच सिलहट क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश में खेला जा रहा था। भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है।
पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना आत्मविश्वास को बनाए रख ट्रॉफी अपने नाम की हैं। आज हर कोई भारतीय महिला टीम के सजदे में झुक गया हैं। एशिया कप जीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायर हो रहा हैं।
भारतीय टीम ने मनाया जानदार जश्न
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 65 रनों पर ही रोक दिया। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHAHA) ने 51 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को विजयी बना दिया।
आज स्मृति ने छक्का लगाकर भारत को मैच जीतवाया हैं। स्मृति के छक्के की तुलना भारतीय फैंस महेंद्र सिंह धोनी के साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल से तुलना भ करने लगे हैं। स्मृति मंधाना के छक्के के बाद डगआऊट में बैठी भारतीय महिला खिलाड़ी मैदान की ओर भागने लगती हैं। जिनमें सबसे आगे शेफाली वर्मा रहती हैं।
वह मैदान में जाकर विकटों को हाथ में उठाकर जश्न मनाने लगती हैं। पूरी टीम जश्न में डूब जाती हैं। वहीं जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ट्रॉफी को हाथ में उठाती हैं ही टीम के ओर भागी और ट्रॉफी उन्हें सौंप दी। भारत की इस जीत के बाद जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं।
यहां देखें वीडियो-
The Indian 🇮🇳 team takes home the #WomensAsiaCup 🏆 after a brilliant run throughout this tournament! ✨🤩 What a glorious feeling for this team🥳🎉#ACC #AsiaCup2022 @BCCIWomen pic.twitter.com/zF1MqN6lYX
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 15, 2022
Team India – Champions of Asia for the 7th time…#WomensAsiaCup2022 #SmritiMandhanapic.twitter.com/Yrw9JWdezM
— OneCricket (@OneCricketApp) October 15, 2022
Tags: भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वूमेंस एशिया कप 2022, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,