IND vs PAK: भारत पाकिस्तान इस साल एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार टकराएंगे आमने सामने, रोमांचक मुकाबले की जानिए पूरी डिटेल्स

By Akash Ranjan On July 15th, 2022
INDIA vs PAKISTAN: भारत पाकिस्तान इस साल एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार टकराएंगे आमने सामने, रोमांचक मुकाबले की जानिए पूरी डिटेल्स

भारत पाकिस्तान के बीच (INDIA PAKISTAN) मैच देखने के लिए सभी बेकरार रहते हैं। सिर्फ भारत और पाकिस्तान में ही नहीं इस मैच को पूरी दुनिया में खूब शौक से देखा जाता है। दोनों टीमों को एक दूसरे का प्रतिद्वंद्वि माने जाते हैं और दोनों के बीच के आकड़ें भी काफी रोमांचक हैं। पाकिस्तान भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप में कभी नहीं हरा पाया था, लेकिन पिछले ही साल खेले गए टी20 वर्ल्ड में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इस रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया था।

दोनों टीमों के बीच साल 2012 से द्विपक्षिय सीरीज़ पर रोक लगी हुई है। तब से लेकर अब तक दोनों के बीच किसी तरह की कोई सीरीज़ नहीं खेली गई है। पूरी दुनिया दोनों के बीच मैच देखने को तरसती है। हम आपको बताने जा रहें हैं इस साल भारत पाकिस्तान के बीच तीन बार मैच होंगे।

पहला मौका, कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम

पहला मौका, कामनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम

पहला मौका, कामनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम

28 जुलाई से शुरू हो रहे कामनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में कई सालों बाद क्रिकेट की वापसी हुई है। यह वापसी क्रिकेट फैंस के लिए और भी रोचक हो गई है क्योंकि 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान (INDIA PAKISTAN) की महिला टीम आमने-सामने होगी। यह दिन क्रिकेट फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होने वाला है।

दूसरा मौका, एशिया कप 2022

दूसरा मौका, एशिया कप 2022

दूसरा मौका, एशिया कप 2022

2022 का एशिया कप श्रीलंका में प्रस्तावित है। क्रिकेट फैंस के लिए 28 अगस्त का दिन बेहद खास दिन होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया इस दिन पाकिस्तान (INDIA PAKISTAN) से दो-दो हाथ करते नजर आएगी। एक बार फिर से मैदान पर स्लेजिंग की बाढ़ आएगी। यह दिन विराट के फैंस के लिए भी खास होने वाला है क्योंकि यह विराट का 100वां टी20 मैच होगा। 100वां टी20 मैच और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ फैंस के लिए इससे बड़ा तोहफा और कोई नहीं हो सकता है।

तीसरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप

तीसरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप

तीसरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप

इस साल तीसरी बार भारत और पाकिस्तान (INDIA PAKISTAN) की टक्कर अक्टूवर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में होगी जब भारत पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज का यह मैच 23 अक्टूवर को खेला जाएगा।

Tags: एशिया कप 2022, कामनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम, टी20 वर्ल्ड कप, भारत पाकिस्तान,