लीसेस्टशायर के खिलाफ वॉर्मअप गेम में भारत के खिलाफ खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह सहित 4 दिग्गज खिलाड़ी, जानिए उसकी वजह

By Twinkle Chaturvedi On June 23rd, 2022
लीसेस्टशायर के खिलाफ वॉर्मअप गेम में भारत के खिलाफ खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह सहित 4 दिग्गज खिलाड़ी, जानिए उसकी वजह

भारतीय टीम (INDIA) 1 जुलाई से इंग्लैंड (ENGLAND) के साथ पिछले साल खेले गए टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। भारत इस वक्त टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं। टीम इस वक्त इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और मैच के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर चुकी हैं। 1 जुलाई को मेन मैच गेम से पहले भारत 23 जून से लीसेस्टशायर (LEICESTERSHIRE) के साथ चार दिवसीय वॉर्मअप गेम खेलने वाली हैं।

वॉर्मअप गेम में भारत के खिलाफ खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी

Ind vs Aus: Bumrah ruled out; Ashwin, Mayank doubtful for Brisbane Test - Cricket news - Sportstar

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इंग्लैंड (ENGLAND) का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस दौरे के दौरान भारत पिछले साल कोरोना के कारण स्थगित टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच बर्मिंघम (BIRMINGHAM) में खेला जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच कर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया हैं।

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई को टकराने से पहले लीसेस्टशायर (LEICESTERSHIRE) के साथ वॉर्मअप गेम खेलेगी। लीसेस्टशायर के खिलाफ वॉर्मअप गेम में भारत (INDIA) के 4 खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (CHETESHWAR PUJARA) , प्रसिध्द कृष्णा (PRASIDH KRISHNA), जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और ऋषभ पंत (RISHABH PANT) भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

लीसेस्यशायर की टीम ने सोशल मीडिया में आधिकारिक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी हैं। भारत के यह दमदार खिलाड़ी अब भारत के खिलाफ ही धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। यह चारों खिलाड़ी काऊंटी क्लब लीसेस्टशायर की टीम का हिस्सा होंगे। दोनों टीमों के बीच वॉर्मअप गेम में 13-13 खिलाड़ी टीम में शामिल रहेंगे।

वॉर्मअप गेम में भारत और लीसेस्टसायर की टीम

BCCI's 20-man India squad for World Test Championship & England OUT; newbies on standby

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

Tags: इंग्लैंड दौरे, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिध्द कृष्णा, भारत बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम लीसेस्टरशायर, भारतीय क्रिकेट टीम,